FEATUREDLatestSportsक्रिकेटखेलराष्ट्रीय

world cup final भारत विश्वकप 2023 के फाइनल में, न्यूजीलैंड को दी शिकस्त, मो.शमी 7 विकेट के साथ फिर बने हीरो

world cup final 2023 भारत ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में 70 रन से शिकस्त देकर विश्वकप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वानखेड़े मुंबई में खेले गए सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 398 रन का बड़ा टारगेट दिया था मगर कीवी 327 रन ही बना सकी और आल आउट हो गई।

मिचेल की जोरदार शतकीय पारी के बाद आये मोहम्मद शमी के बॉलिंग तूफान (7 विकेट) के सामने न्यूजीलैंड उखड़ गई। कल आस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल के बाद देखना है फाइनल में भारत का मुकाबला किसके साथ होगा। विराट और श्रेयस ने शतक बनाये।

मैच में इससे पहले क्या हुआ पढ़ें

डेरिल मिचेल 134 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। शमी ने इस वर्ल्ड कप में तीसरी बार 5 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। मिचेल दूसरा शतक जमाकर आउट हुए।

मार्क चापमन 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कुलदीप यादव ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। ग्लेन फिलिप्स (41 रन) को जसप्रीत बुमराह ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया।

इससे पहले, मोहम्मद शमी ने टॉम लैथम (0 रन), केन विलियमसन (69 रन), रचिन रवींद्र (13 रन) और डेवोन कॉन्वे (13 रन) के विकेट लिए।

इससे पहले विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने के मामले में श्रीलंकाई बैटर कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया। संगाकारा ने 216 बार 50+ रन बनाए हैं, जबकि विराट 217वीं बार यह कारनामा कर चुके हैं। विराट अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (217 बार) के बराबर पहुंच गए हैं। सचिन तेंदुलकर इस मामले में टॉप पर हैं। उनके 264 है।

कीवी पारी के रोचक फैक्ट और रिकॉर्ड

  • मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट ले चुके हैं, इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड कप में 8वीं बार पारी में 4 या उससे ज्यादा विकेट लिए। इस रिकॉर्ड में शमी ही टॉप पर हैं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं, जिनके नाम वर्ल्ड कप में 6 बार 4+ विकेट लेने का रिकॉर्ड है।
  • मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा विकेट लेने के साथ ही वर्ल्ड कप में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए। इसके लिए उन्होंने महज 17 पारियां लीं, जो टूर्नामेंट इतिहास में सबसे तेज है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 19 पारियों में 50 विकेट लिए थे।
  • डेरिल मिचेल एक वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बैटर बने। उन्होंने मौजूदा सीजन में 18वां छक्का जमाया। मिचेल ने ब्रैंडन मैकुलम के 2015 के सीजन में 17 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा।
  • डेरिल मिचेल में इस वर्ल्ड कप का सबसे लंबा 107 मीटर का छक्का जमाया। उन्होंने श्रेयस अय्यर के 106 मीटर के छक्के को पीछे छोड़ा।

पावरप्ले में न्यूजीलैंड 46/2, शमी ने ओपनर्स को पवेलियन भेजा
398 रन का टारगेट चेज कर रहे न्यूजीलैंड की शुरुआत खास नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में 46 रन बनाने में ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे ने 13-13 रन बनाकर आउट हुए।

पावरप्ले के शुरुआती ओवर में कीवी ओपनर्स ने संभलकर शॉट खेले। 5 ओवर में टीम का स्कोर बिना नुकसान के 30 रन था। यहां मोहम्मद शमी ने अपनी पहली बॉल पर सफलता हासिल की और कॉन्वे को चलता किया। इतना ही नहीं, शमी ने 8वें ओवर की चौथी बॉल पर रचिन रविद्र को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया।

भारत ने दिया 398 रन का टारगेट, कोहली-अय्यर के शतक
टीम इंडिया ने वानखेड़े मैदान पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बनाए। यह वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, यह रिकॉर्ड 393 रन का था। जो न्यूजीलैंड ने 2015 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंग्टन में बनाया था।

विराट कोहली ने 113 बॉल 117 रन की पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का 50वां शतक जमाया। वे वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा। दूसरी ओर श्रेयस अय्यर ने 70 बॉल पर 105 रन बनाए। अय्यर ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी सेंचुरी जमाई। शुभमन गिल ने 66 बॉल पर 80 और कप्तान रोहित शर्मा ने 29 बॉल पर 47 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 2 विकेट लिए।

 

Back to top button