World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्लाइड करके विराट ने लिया विकेट
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत वर्ल्डकप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हुए हैं। वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय टीम ने हाल में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पराजित किया था, जिससे उसका मनोबल और भी मजबूत हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी का निर्णय लिया और शुरुवाती ओवर में ही झटका झेलना पड़ा। मिचेल मार्श को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया, जिसका कैच विराट कोहली ने स्लिप में पकड़ा।
भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है, जिसमें शुभमन गिल की जगह ईशान किशन को मौका मिला है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11:
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।
भारत की प्लेइंग-11
ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
मैच के प्रशंसक उत्सुक हैं और दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला की उम्मीद है।