महिलाओं को मिला स्वास्थ्य व स्वच्छता का संदेश, पूर्वमंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक के मार्गदर्शन पर हरैया धनवाही में राहत शक्ति अभियान का आयोजन

कटनी(यशभारत काम)। पूर्वमंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक की प्रेरणा से ग्राम पंचायत हरैया धनवाही में राहत समर्पण सेवा समिति द्वारा राहत शक्ति अभियान 2025 के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता और सशक्तिकरण को समर्पित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधायक श्री पाठक की मंशा को पूरा करने में उद्योगपति अमन कुशवाहा ने कोई कसर नही छोडी। शिविर आयोजन को लेकर अमन कुशवाहा ने कहा की विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जैसे जन प्रतिनिधि हमे मिले हमारा सौभाग्य है। जिन्हे बच्चे, बुढे, महिला आदी सभी की चिंता रहती है। समाज हित मे यह सराहनीय कदम है। महिलाए समाज की वह धरोहर है जिनकी हिफाजत हमारी जिम्मेदारी है, वही हमारे विधायक निभा रहे हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया गया तथा एक बृक्ष मा के नाम लगाया गया।महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता, सर्पदंश से बचाव एवं त्वरित उपचार की जानकारी दी गई। ग्रामीण महिलाओं को निःशुल्क स्वच्छता सामग्री वितरित कर उन्हें जागरूक किया गया कि स्वास्थ्य हमारा हक है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचओ रुक्मणी साहू, राहत समर्पण सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष डॉ. शारदा प्रसाद साहू, डायरेक्टर छवि ताम्रकार, आशा कार्यकर्ता सुधा लोधी, पधमनी सिंह एवं सरस्वती सिंह व सैकडों ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही। इस आयोजन मे जे.के. स्टोन क्रशर के संचालक अमन कुशवाहा का सहयोग सराहनीय रहा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों महिलाओं के लिए जलपान की संपूर्ण व्यवस्था कर विधायक श्रीपाठक की जनसेवी भावना को क्रियान्वित किया। उनके साथ ओ.पी. सेन भी मौजूद रहे। सामाजिक सहभागिता इस शिविर का आयोजन ग्राम सरपंच श्रीमती मुंडी बाई कोल के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन राहत समर्पण सेवा समिति द्वारा किया गया, जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर निरंतर कार्यरत है। राहत शक्ति अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, जागरूकता और स्वच्छता का संदेश लेकर निरंतर आगे बढ़ रहा है। ग्रामीण जनों ने समिति के इस प्रयास की सराहना की व जे.के.स्टोन क्रशर के सामाजिक सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।