
पाकिस्तान की UN में छुट्टी, महिला अधिकारी ने जमकर सुनाई खरी-खोटी। UNGA में पाकिस्तान को एक बार फिर करारा जवाब मिला, इस बार यह जवाब भारतीय सेना की बजाय भारत की बेटी ने दिया है. जी हां, ये भारत की बेटी कोई और नहीं बल्कि संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजनायिक पेटल गहलोत है. पेटल गहलोत ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से बेबाक अंदाज में पाकिस्तान की करतूतों का पर्दाफाश किया. उन्होंने कहा कि यह वही पाकिस्तान है जिसने एक दशक तक ओसामा बिन लादेन को अपने घर में पनाह दी थी. आइए जानते हैं कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में बेबाक से अपनी बात रखने वाली पेटल गहलोत कौन हैं?
दिल्ली में जन्मी पेटल गहलोत ने पॉलिटिकल साइंस में अपनी पढ़ाई की. जिसके बाद उन्होंने विदेश मंत्रालय के अवर सचिव के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. बेबाकी से अपनी बात रखने वाली गहलोत न सिर्फ कूटनीति में निपुण हैं, बल्कि वह गाना गाने की भी शौकिन हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने हाथों में गिटार लिए हुए गाना गा रही हैं.
कौन है पेटल गहलोत?
UNGA में पाकिस्तान पीएम के भाषण पर बेबाक से भारत का पक्ष रखने वाली पेटल गहलोत एक पेशेवर राजनायिक हैं. गहलोत का जन्म दिल्ली में हुआ. उन्होंने अपनी बैचलर की पढ़ाई मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और सोशियोलॉजी में की. जिसके बाद वह वापस अपने घर आ गई और 2010 से 2012 तक दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ही मास्टर की डिग्री ली. इसके अलावा, उन्होंने 2018 से 2020 में अमेरिका के मोंटेरे में मिडिलबरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में भाषा व्याख्या और अनुवाद (Language Interpretation and Translation) में भी मास्टर डिग्री हासिल की.
विदेश सेवा से की शुरूआत
गहलोत ने अपने डिप्लोमेट करियर की शुरुआत भारतीय विदेश सेवा (IFS) में भर्ती होकर की थी. सबसे पहले उन्होंने भारत में विदेश मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी के रूप में काम किया था, जिसके बाद 2024 में UN में सलाहकार की भूमिका निभाई थी. गहलोत 2023 में UN में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव बनीं. बेबाकी से अपनी बात रखने वाली गहलोत एक अच्छी गायिका भी हैं. वह अपने द्वारा गाए गए गानों को भी सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती हैं। पाकिस्तान की UN में छुट्टी, महिला अधिकारी ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
संयुक्त राष्ट्र में क्या दिया जवाब?
दरअसल, संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने झूठ बोलते हुए ऑपरेशन सिंदूर में खुद की जीत का दावा किया था. इसी का जवाब देते हुए भारतीय राजनायिक पेटल गहलोत ने कहा कि इस सभा ने सुबह-सुबह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की बेतुकी नौटंकी देखी, जिन्होंने एक बार फिर आतंकवाद का महिमामंडन किया, जो उनकी विदेश नीति का केंद्रबिंदु है. उन्होंने कहा कि हालांकि, किसी भी स्तर का नाटक और झूठ तथ्यों को नहीं छिपा सकता. यह वही पाकिस्तान है जिसने 25 अप्रैल को पहलगाम में हुए बर्बर नरसंहार की जिम्मेदारी से एक पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवादी संगठन रेजिस्टेंस फ्रंट को बचाया था.
गहलोत ने कहा कि आतंकवाद फैलाने वाले इस देश ने एक दशक तक ओसामा बिन लादेन को पनाह दी थी, जबकि आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में भागीदार होने का दिखावा करते हुए, उसके मंत्रियों ने हाल ही में स्वीकार किया है कि वे दशकों से आतंकवादी शिविर चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार भी यही दोगलापन जारी है, लेकिन इस बार यह प्रधानमंत्री स्तर पर हो रहा है। पाकिस्तान की UN में छुट्टी, महिला अधिकारी ने जमकर सुनाई खरी-खोटी