Latest

स्लीमनाबाद थाने के सहायक उपनिरीक्षक पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, एसपी तक पहुंची शिकायत 

 कटनी(YASHBHARAT.COM)। स्लीमनाबाद थाने में पदस्थ एएसआई बृजेंद्र उरमलिया के खिलाफ स्थानीय महिला हंसा ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कटनी एसपी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में महिला ने एएसआई पर अनुचित संदेश भेजने, आपत्तिजनक वार्ता करने, ब्लैकमेल की कोशिश करने और पद के दुरुपयोग जैसे गंभीर और संवेदनशील आरोप लगाए हैं। इस प्रकरण के सामने आने के बाद क्षेत्र में पुलिस के आचरण को लेकर चर्चा तेज हो गई है। हंसा ठाकुर का कहना है कि एएसआई बृजेंद्र उर्मालिया ने उन्हें कई बार फोन पर अनुचित मैसेज भेजे और आपत्तिजनक बातें कहीं, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हो गईं। महिला के अनुसार, उनके पति की आंखों की बीमारी का फायदा उठाकर एएसआई ने उन्हें थाने बुलाने का दबाव बनाया और लगातार उनसे संपर्क कर अनुचित टिप्पणियां कीं। शिकायत में यह भी कहा गया कि एएसआई अक्सर उनके आने–जाने पर नजर रखते थे और पूछताछ करते थे कि वे कहां और किससे मिलने जा रही हैं। यह व्यवहार उन्हें असहज और भयभीत करने वाला था।इसके अलावा हंसा ठाकुर ने आरोप लगाया कि एएसआई ने उनके देवर के माध्यम से उन पर झूठा आरोप लगाने और 4 लाख रुपये की मांग करने का भी प्रयास किया। महिला का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम ने उनकी इज्जत, मान–मर्यादा और सामाजिक छवि को गहरा नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एएसआई अपने पद का दुरुपयोग कर उन्हें मानसिक प्रताड़ना दे रहा है। महिला ने मांग की है कि एएसआई बृजेंद्र उरमलिया को तुरंत थाना स्लीमनाबाद से हटाया जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष और सख्त जांच कराई जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

Back to top button