राष्ट्रीय

क्या आज से बंद होगा Paytm ऐप ? जाने क्या होगा Paytm का भविष्य

क्या आज से बंद होगा Paytm ऐप ? जाने क्या होगा Paytm का भविष्य

क्या आज से बंद होंगे Paytm ऐप ? जाने क्या होगा Paytm का भविष्य  अभी की स्थिति में आपको जैसे की पता ही होंगे की भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगाया है, जो 15 मार्च से लागू हो जाएगा. इसके चलते काफी लोगो के के मन में बहुत सरे प्रश्न है इस बीच लोगों के जहन में Paytm ऐप को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. इसके लिए इस खबर के माधयम से आप तक पूरी जानकारी पहुंचने की कोशिस करेंगे इसलिए आप खबर के अंत तक बने रहे .

आखिर क्या है इसके पीछे की वजह

बहुत से लोगो को इस खबर के बारे में उतने अच्छे से पता नहीं है इसलिए इस खबर के माध्यम से आपको हर एक चीज के बारे में  पेटीएम की सर्विसेज के जुड़े सारे सवालों के जवाब तो देंगे ही. साथ ही पेटीएम के 15 साल के सफर की कहानी, उस पर लगे आरोप, आरबीआई की पाबंदी, ग्राहकों पर आरबीआई के आदेश का असर और उनके पास क्या हैं दूसरे ऑप्शन… इस बारें में आसान भाषा में समझाने की कोशिश है.

यह भी पढ़े :Oneplus की हेकड़ी निकल देगा ये नया Nothing Phone 2(a) लॉन्च होते ही मिल रहे नए बदलाव, जाने फीचर और कीमत

क्या आज से बंद होगा Paytm ऐप ? जाने क्या होगा Paytm का भविष्य

क्या चालू रहेगा Paytm एप्प

भारत के सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पेमेंट ऐप्स में से एक Paytm को लेकर काफी मन में काफी सवाल उठ रहे होंगे. बैन की खबरों के बाद लोग सोच रहे होंगे कि क्या पेटीएम का ऐप 15 मार्च के बाद काम करेगा? हाल की घटनाओं से आप परेशान भी हो रहे होंगे कि ये ऐप फोन में रखना है, इससे पेमेंट करनी है या नहीं? तो बता दें पेटीएम ऐप 15 मार्च, 2024 के बाद भी काम करता रहेगा.

क्या आज से बंद होगा Paytm ऐप ? जाने क्या होगा Paytm का भविष्य

आपके प्रश्नो के उत्तर

बहुत सारे लोगो के कई प्रश्न है तो आपको बता दे पेटीएम ऐप और उसकी सर्विस 15 मार्च के बाद भी काम करेगी तो इसके लीले उत्तर है की हां, पेटीएम यूजर्स बिना किसी रुकावट के ऐप पर सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे. और आपको बता दे की पेटीएम QR कोड, साउंडबॉक्स, कार्ड मशीनें आगे काम करती रहेंगी? 15 मार्च के बाद भी पेटीएम QR कोड, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन चालू रहेंगी. लाखों यूजर्स और व्यापारी आगे भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.

यह भी पढ़े :गजब के फीचर्स के साथ मार्केट में आ गयी Mahindra XUV500 की किफायती कार

Back to top button