नए साल में नए नियमों से होगा सामना, जेब पर पड़ेगा सीधा असर
1 जनवरी 2025 अकी सुबह बदल जाएंगे ये 6 नियम

नई दिल्ली। नया साल शुरू होने में अब एक दो दिन का समय ही शेष बचा है। एक जनवरी शुरू होते ही कैलेंडर तो बदल जाएगा लेकिन यह नया साल अपने साथ कई नए नियम भी लेकर आएगा। जिसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ेगा। तो आइए जानते हैं नए साल में लागू होने वाले कुछ महत्वपूर्ण नियमों के बारे में।
सेंसेक्स की मासिक समाप्ति में होगा ये बदलाव
1 जनवरी 2025 से सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 की मासिक समाप्ति हर महीने के आखिरी मंगलवार को होगी। सेंसेक्स के साप्ताहिक अनुबंध भी शुक्रवार के बजाय मंगलवार को समाप्त होंगे। वर्तमान में सेंसेक्स का मासिक अनुबंध हर महीने के आखिरी शुक्रवार को समाप्त होता है जबकि बैंकेक्स का मासिक अनुबंध हर महीने के आखिरी सोमवार को और सेंसेक्स 50 का अनुबंध हर महीने के आखिरी गुरुवार को समाप्त होता है।
नई कार होगी महंगी
नए साल में 1 जनवरी की सुबह से नई कार खरीदना आपके लिए महंगा पडऩे वाला है। टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, मर्सिडीज-बेंज, होंडा, ऑडी आदि कई कार कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है।
ईपीएफओ धारकों को राहत
नए साल में ईपीएफओ पेंशन पर बड़ी राहत मिलेगी। नए नियमों के मुताबिक पेंशन भोगी अब देश के किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी।
यूपीआई पे की सीमा बढ़ेगी
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने नए साल में यूपीआई पे की सीमा बढ़ा दी है। फिलहाल इस भुगतान सेवा का इस्तेमाल 5,000 रुपये तक के लेनदेन के लिए किया जा सकता है। नए साल में इसकी सीमा बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दी गई है।
एलपीजी की कीमत होंगी संसोधित
एलपीजी की कीमत ह महीने की 1 तारीख को संशोधित की जाती है। ऐसे में यह देखना होगा कि ईंधन कंपनियां 1 जनवरी 2025 को एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव करती हैं या नहीं।
बिना गारंटी के मिलेगा 2 लाख तक का लोन
रिजर्व बैंक ने नए साल के मौके पर किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। आरबीआई ने किसानों के लिए बिना बीमा वाले कर्ज की सीमा बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी है। पहले यह सीमा 1.60 लाख रुपये थी।