SportsLatestक्रिकेट

रोहित शर्मा ने क्यों कहा ‘चलाओ तलवार’? जानें पूरा मामला

...

रोहित शर्मा ने क्यों कहा ‘चलाओ तलवार’? जानें पूरा मामला। बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर आउट हो गई थी. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 180 रन बना लिए थे और उसे टीम इंडिया पर 134 रन की दमदार बढ़त मिल गई. स्टंप्स के बाद कप्तान रोहित ने माना कि उनसे गलती हुई।

रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस: ट्रेन सेवा निरस्त, यात्रियों को अल्टरनेट विकल्प

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सिर्फ टॉस जीतने की खुशी टीम इंडिया को मिल पाई लेकिन उसके बाद सब कुछ उसके खिलाफ ही गया. पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 46 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसने हर किसी को चौंका दिया. कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला सवालों के घेरे में आ गया और उनकी लगातार आलोचना हो रही है. हालांकि दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान ने मीडिया के सामने आकर अपनी गलती मानी. इस दौरान रोहित पत्रकारों को सीधे कह दिया- चलाओ तलवार. अब सवाल ये है कि रोहित ने ऐसा क्यों कहा?

इसे भी पढ़ें-  लोक अदालत में दिसंबर में चालान माफी का आखिरी अवसर, जानें किन मामलों की होगी सुनवाई

बेगंलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार 17 अक्टूबर को सीरीज का पहला मैच शुरू हो सका. पहले दिन का खेल तो बारिश के कारण रद्द हो गया था. ऐसे में दूसरे दिन मैच शुरू हुआ और भारतीय कप्तान ने टॉस जीतने के बावजूद पहले बैटिंग का फैसला कर हर किसी को चौंका दिया. हर कोई क्यों हैरान था, उसकी वजह भी अगले कुछ घंटों में सामने आ गई क्योंकि टीम इंडिया सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई, जो भारत में उसका सबसे छोटा स्कोर भी है. टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके.

रोहित ने क्यों बोला- चलाओ तलवार?

इसके बाद कीवी टीम ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से मैच में बढ़त ले ली थी. ऐसे में दिन का खेल खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए, जहां उनसे कुछ तीखे सवाल भी हुए. लेकिन इससे पहले कि कोई उनसे कुछ पूछता, भारतीय कप्तान ने अपनी सीट पर बैठते ही बोल दिया- ‘चलाओ तलवार’. असल में रोहित ने मजाकिया अंदाज में ये बात पत्रकारों को कही थी, जो अपने सवाल लेकर तैयार बैठे थे. रोहित ने टीम के प्रदर्शन और अपने फैसले को लेकर पूछे जाने वाले कड़े सवालों को लेकर ही पत्रकारों से कहा कि वो अपनी तलवार चलाना शुरू करें यानि अपने सवाल शुरू करें.

कप्तान ने मानी अपनी गलती

रोहित का अंदाज भले ही शुरुआत में मजाकिया रहा हो लेकिन जैसे-जैसे उनसे सवाल हुए, उनके चेहरे और जवाबों में गंभीरता दिखी. भारतीय कप्तान ने माना कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने का उनका फैसला गलत साबित हुआ और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने पिच को पढ़ने में गलती कर दी. रोहित ने माना कि उन्हें ये पिच फ्लैट लगी थी लेकिन इसमें काफी जान साबित हुई और तेज गेंदबाजों को शुरुआती 2-3 घंटों में मदद मिली, जो पहली पारी में टीम इंडिया का खेल खत्म करने के लिए काफी रही.

इसे भी पढ़ें-  भारत तिब्बत सहयोग मंच ने मनाया मानवाधिकार दिवस
 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button