FEATUREDkatniLatestराष्ट्रीय

Mining Conclave 2025: आयोजन में किसकी कहाँ ड्यूटी, जानिए पूरी जानकारी

Mining Conclave 2025: आयोजन में किसकी कहाँ ड्यूटी, जानिए पूरी जानकारी

कटनी । Mining Conclave 2025: आयोजन में किसकी कहाँ ड्यूटी, जानिए पूरी जानकारी। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में शनिवार 23 अगस्त को आयोजित होने वाले माइनिंग कॉन्‍क्‍लेव के व्‍यवस्थित आयोजन के लिए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Mining Conclave 2025: आयोजन में किसकी कहाँ ड्यूटी, जानिए पूरी जानकारी

साथ ही इन समस्‍त अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये गए हैं।

इनकी लगी ड्यूटी

          जारी आदेश के अनुसार जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत को संपूर्ण कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है। जबकि वनमंडलाधिकारी श्री गौरव शर्मा हेलीपैड स्‍थल एवं कार्यक्रम स्‍थल पर बांस बल्‍ली की व्‍यवस्‍था करेंगे।

          इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया हेलीपैड स्‍थल पर कारकेड वाहन की व्‍यवस्‍था, बुलेटप्रूफ वाहन की व्यवस्था, कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात एवं पार्किंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं लोक निर्माण विभाग की कार्यपालन यंत्री श्रीमती शारदा सिंह हेलीपैड स्‍थल में वेरिकेटिंग, शौचालय, प्रतीक्षालय, मंच, पंडाल, और सड़कों की मरम्मत का कार्य देखेंगी। जबकि नगर निगम आयुक्त नीलेश कुमार दुबे को फायर ब्रिगेड, साफ-सफाई, पेयजल और चलित शौचालय की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।

          अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी एवं तहसीलदार कटनी नगर श्री आशीष अग्रवाल आवेदन पत्र लेने हेतु राजस्‍व निरीक्षक एवं पटवारियों की डियुटी लगाने, वी.आई.पी वाहन एवं कारकेड वाहन की व्यवस्था, सर्किट रेस्ट हाउस के कमरों की आरक्षण व्यवस्था देखेंगे।

          वहीं डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप मिश्रा, जिला अपूर्ति अधिकारी श्री सज्जन सिंह परिहार, तहसीलदार कटनी ग्रामीण श्री अजीत तिवारी एवं प्रभारी तहसीलदार बरही श्री आदित्यप्रकाश द्विवेदी हेलीपेड स्थल पर ज्ञापन एवं आवेदन एकत्रित करना, कार्यक्रम के दौरान वी.आई.पी के स्वल्पाहार, भोजन तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था का कार्य करेंगे।

          इसी प्रकार नायब तहसीलदार बरही श्री प्रसन्न कुमार वर्मा, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राजेंद्र श्रीवास्तव, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री संतोष श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री जी.एस. खटीक एवं परियोजना अधिकारी एन.आर.एल.एम. श्रीमती शबाना बेगम क्रमश: वाहन पार्किंग हेतु कंट्रोल रूम स्थपित करना, सर्किट हाउस कटनी में सत्कार व्यवस्था, रेस्ट हाउस कटनी में सत्कार व्यवस्था, स्वागत हेतु हेलीपेड स्थल एवं कार्यक्रम स्थल पर गुलदस्ता व्यवस्था करेंगे।

          इसी प्रकार सिविल सर्जन यशवंत वर्मा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राज सिंह आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था, एंबुलेंस, और हेल्थ कैंप की देखरेख करेंगे। सत्कार और भोजन की जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर प्रदीप मिश्रा और जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार को सौंपी गई है।

          इसके अतिरिक्‍त आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम पायलट और क्रू मेंबर के सत्कार का जिम्मा संभालेंगी। जबकि खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी एवं ओमप्रकाश साहू वीवीआईपी एवं क्रू मेंबर को दिये गये भोजन एवं स्‍वल्‍पाहार के नमूने का परीक्षण करेंगे। वहीं विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री डी.एन. चौकीकर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।

Back to top button