katniLatest

नोएंट्री में गाड़ी पकड़ी तो चालक ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

नोएंट्री में गाड़ी पकड़ी तो चालक ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

कटनी। नोएंट्री के दौरान शहर के अंदर गाड़ी पकडऩे के बाद एक वाहन चालक के द्धारा जहरीले पदार्थ का सेवन करने की घटना प्रकाश में आई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। वाहन चालक रमेश ने मीडिया को बताया कि वह बुधवार को नोएंट्री के दौरान वाहन लेकर शहर के अंदर आ गया था। उसे मिशन चौक फ्लाई ओवर के पास यातायात पुलिस ने पकड़ा और वाहन को यातायात थाने में खड़ी कराते हुए चालानी कार्रवाई करने की बात कही। रमेश का आरोप है कि गाड़ी पकडऩे के बाद उससे मामला थाने से रफादफा करने के एवज में मुझसे 8 हजार रूपए की मांग की गई और 8 हजार नहीं देने पर न्यायालय में 20 हजार रूपए जुर्माना भरने के लिए भी बोला गया। इसके बाद उसने परेशान होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उधर इस मामले को लेकर यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे का कहना है कि नो एंट्री में गाड़ी पकडऩे के बाद थाने में खड़ी कराई गई और न्यायालय में प्रस्तुत करने प्रकरण तैयार किया गया। यातायात प्रभारी ने रमेश के द्धारा बताए गए आरोपों को निराधार बताया है। श्रीपांडे का कहना है कि कल नवरात्र पर्व की अष्टमी थी और सुबह से ही शहर की सड़कों में माताओं-बहनों की भीड़ थी। यदि नोएंट्री में गाड़ी घुसने पर कोई हादसा होता तो यातायात पुलिस को ही जिम्मेदार ठहराया जाता। इसलिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देश पर नवरात्र पर्व के दौरान शहर के अंदर की यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Back to top button