weeknd अगस्त माह में दो सुपर वीकेंड, चल रही लोगों की छुट्टियों की प्लानिंग

weeknd अगस्त माह में दो सुपर वीकेंड मिलने वाले हैं। इसके लिए लोगो ने प्लानिंग शुरू कर दी है। अगर आपने अब तक सुपर वीकेंड की प्लानिंग नहीं की है तो इस खबर को पढ़ लीजिए…हम बताएंगे, आप कहां मना सकते हैं छुट्टियां। आसपास के ऐसे स्थान और अगर शहर में ही रहकर वीकेंड को एंजाय करना है तब भी हैं भरपूर आप्शन
इस दिन छुट्टी मिलने की वजह से अगले वीकेंड को मथुरा में मनाने की प्लानिंग लोगों ने कर ली है। सबसे ज़्यादा बुकिंग मथुरा की हुई हैं। इसके अलावा भी कई धार्मिक स्थलों के लिए लोगों ने जाने की प्लानिंग की है। इसकी वजह है- अगले दिन जन्माष्टमी। लोग ओरछा जाने की भी तैयारी कर रहे हैं।
अगस्त माह में दो सुपर वीकेंड मिलने वाले हैं। इसके लिए लोगो ने प्लानिंग शुरू कर दी है। इस बाद रक्षाबंधन शनिवार को है, अगले दिन रविवार है। इसके चलते लोग सेलिब्रेशन के लिए विशेष प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को है। इसके बाद शनिवार और फिर रविवार…यानी तीन दिन की छुट्टियाँ। स्वतंत्रता दिवस के अगले ही दिन कृष्ण जन्माष्टमी है।