Weather News : 5 मई को MP में बूंदाबांदी होने की संभावना, 8 मई के बाद बदलेगा मौसम का मिजाज

भोपाल। Madhya Pradesh Weather Update मई माह की शुरुआत के साथ ही गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं। इसी क्रम में शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री दर्ज किया गया,जो कि सामान्य से 2 डिग्री अधिक है। साथ ही इस सीजन का यह सबसे अधिक तापमान भी रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार को भी दिन के तापमान मेें उतार चढ़ाव रहा लेकिन अब एक दिन बाद गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं।
वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटों के अंदर प्रदेश के ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में तथा नीमच, मंदसौर,टीकमगढ़ एवं छतरपुर जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।सोमवार को भोपाल संभागों के जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। जानकारी के अनुसार 8 मई के बाद 45 डिग्री तक पहुंच सकता है मध्य प्रदेश का तापमान।
मौसम विज्ञान केंद्र के प्रवक्ता के मुताबिक न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रिकार्ड किया गया,जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि मई माह में सूर्य किरणें पृथ्वी पर सीधी पड़ती हैं। इस वजह से धूप तीखी होती है और दिन के तापमान में तेजी आती है।
उनके अनुसार वर्तमान में उत्तर-पूर्वी मप्र. पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इस वजह से दोपहर बाद कुछ बादल आने लगते हैं। हालांकि वातावरण में नमी नहीं होने के कारण शनिवार को गरज-चमक की स्थिति नहीं बन सकी। उन्होंने बताया कि अब एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में दस्तक देगा। इसके प्रभाव से राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बनने के संकेत हैं।
इन सिस्टम की वजह से हवा का रुख बदलेगा। अरब सागर से नमी आने का सिलसिला शुरू होगा। इससे मौसम का मिजाज बदलेगा। 5 मई को बादल घने होकर राजधानी में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर बौछारें भी पड़ सकती हैं।