FEATUREDLatestउत्तरप्रदेशदिल्‍लीराष्ट्रीय

Weather Alert: ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, घने कोहरे को लेकर राज्यों में ऑरेंज और येलो अलर्ट

Weather Alert: ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, घने कोहरे को लेकर राज्यों में ऑरेंज और येलो अलर्ट ,राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर दिखने लगा है. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है. इसके बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है. सुबह-सुबह सड़क पर गाड़ी चलाने में दिक्कत आ रही है. कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. कोहरे का असर फ्लाइट्स पर भी पड़ा है और कई विमानों को डायवर्ट करना पड़ा है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट (IMD Alert for Fog) जारी किया है.

घने कोहरे को लेकर किन राज्यों में ऑरेंज और येलो अलर्ट?

मौसम विभाग (IMD) ने अगले 4 दिनों के लिए कई राज्यों में घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने 26 से 29 दिसंबर तक कई राज्यों में घने कोहरे को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 26 और 27 दिसंबर को दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा पंजाब और पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में घना कोहरा रहेगा. आईएमडी ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश, नगालैंड, असम, मणिपुर और मिजोरम में 26 से 29 दिसंबर तक कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.

कोहरे की वजह से रेल, हवाई और सड़क यातायात प्रभावित

कोहरे की वजह से रेल, हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है और कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. इसके अलावा घने कोहरे ने दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम कर दी है. इसका असर विमानों के परिचालन पर पड़ा है और कई फ्लाइटों लेट हो गई हैं. इससे पहले सोमवार को भी कोहरे की वजह से कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा था. कोहरे का असर सड़क यातायात पर भी पड़ा है और लोगों को फॉग लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है.

दिल्ली में 7.8 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान

दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल के इस समय के लिए सामान्य है. हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ, लेकिन यह अब भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. दिल्ली का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सोमवार शाम चार बजे 383 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. मौसम वैज्ञानिकों ने मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की आशंका जता है. वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 24 और सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

किस राज्य में कितना तापमान?

आईएमडी ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. वहीं, राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में और झारखंड के कुछ भाग में 11-12 डिग्री सेल्सियस के बीच है. पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में चल रही ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है.

Back to top button