Latestkatni

Wall Painting In Katni: छात्र-छात्राओं ने वॉल पेंटिंग से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

Wall Painting In Katni: छात्र-छात्राओं ने वॉल पेंटिंग से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

Wall Painting In Katni: छात्र-छात्राओं ने वॉल पेंटिंग से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देशन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप प्लान के जिला नोडल अधिकारी शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन विगत दिवस बी एस डब्ल्यू और एम एस डब्ल्यू कक्षाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के माध्यम से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित दीवार में वॉल पेंटिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

स्वीप प्लान के सहायक नोडल अधिकारी, मृगेंद्र सिंह,जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉक्टर तेज सिंह केशवाल के नेतृत्व विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के समन्वय एवं सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता श्रीमती संयोगिता मिश्रा के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए मतदाता जागरूकता हेतु निर्वाचन संबंधी पेंटिंग दीवार पर बनाई जो आमजन को मतदान हेतु प्रेरित कर रही है।

इस वॉल पेंटिंग के आयोजन में जन अभियान परिषद के एमसीएमसी डीपी छात्र माधुरी कोरी, खुशबू कोरी, संध्या नामदेव, रोशनी सिंह, सोनाली दुबे, ज्योति श्रीवास, प्रिया जायसवाल, मांडवी सिंह, प्रियंका निगम,शीतल विश्वकर्मा, रेशमी सिंह, रोशनी बर्मन, संजना बर्मन, निधि पाल, आरती चौधरी, हरिशंकर दहिया, अनुराग एवं निखिल साहू ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

 

 

Back to top button