katniLatest

Voting Live : Katni Collector अवि प्रसाद , SP अभिजीत रंजन ने लाइन में लगकर किया मतदान

Voting Live : Katni Collector अवि प्रसाद , SP अभिजीत रंजन ने लाइन में लगकर किया मतदान,

Voting Live : Katni Collector Voting Live : Katni Collector अवि प्रसाद , SP अभिजीत रंजन ने लाइन में लगकर  मतदान किया। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुक्रवार, 26 अप्रैल को वोटिंग हो रही है।  इस दौरान खजुराहो सांसदीय क्षेत्र कटनी के सभी बूथों पर भी वोटिंग के लिए लाइन लग चुकी हैं। लोंगो में उत्साह देखने को मिल रहा है।

 

श्री अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा आज प्रातः शासकीय माध्यमिक शाला झिंझरी स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 243 पहुंच कर मतदान किया गया। साथ ही सभी मतदाताओं से भी मतदान करने की अपील की गई।

7:00 AM

दिव्यांग ने सबसे पहले निभाई जिम्मेदारी

आज  खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटनी जिले के मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के निवासी दिव्यांग विजय साहू ने उमंग और उत्साह से लखेरा टिकरिया स्कूल में बने मतदान केंद्र क्रमांक 155 में मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल से पहुंच कर  मतदान किया।

खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा के शासकीय माध्यमिक शाला पहाड़ी में बने मतदान केंद्र क्रमांक 283,284,285,286और 287 में मतदाताओं की मतदान हेतु भीड़ उमड़ी।

 

दिव्यांग विजय ने अपनी मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगा कर और इसकी साज -संवार कर सभी को मतदान अवश्य करने का संदेश देकर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने की अलख जगा रहे हैं।

खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा के शासकीय माध्यमिक शाला पहाड़ी में बने आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 286 में 80 वर्षीय महिला मतदाता श्रीमती बरिया बाई ने उत्साह के साथ किया मतदान

इस दौरान 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदाता मतदान का प्रयोग करेंगे। दूसरे चरण में केरल की सभी 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। कर्नाटक की

14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र की 8-8 सीटों, मध्य प्रदेश की छह, असम की पांच, बिहार की पांच, पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ़ की तीन-तीन, मणिपुर, त्रिपुरा व केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की एक-एक सीट पर मतदान के जरिए उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इस चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी होगी, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, हेमा मालिनी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, अभिनेता अरुण गोविल, पप्पू यादव, वीडी शर्मा प्रमुख हैं।

Kota Lok Sabha Polls: कोटा में एयरपोर्ट जरूर बनेगा

 कोटा से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला ने कहा, यह संविधान बचाने की लड़ाई नहीं है, संविधान अच्छे हाथों में है। विरोधी सिर्फ झूठ फैला रहे हैं। सामाजिक ढांचा और सामाजिक आरक्षण बरकरार रहेगा। एयरपोर्ट जरूर बनेगा। राज्य सरकार ने नौ महीने तक बकाया नहीं दिया, लेकिन भजनलाल शर्मा के सीएम बनते ही राजस्थान सरकार ने 20 दिन के भीतर पैसा जमा करा दिया।

Meerut Lok Sabha: अरुण गोविल ने की अपील

उत्तर प्रदेश में मेरठ सहित 8 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान चल रहा है। मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने कहा, मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि वे अपना वोट डालें। हमें अपने वोट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। मैं यहीं पैदा हुआ हूं और बड़ा हुआ हूं और यहां तक ​​​​कि मेरी पढ़ाई यहीं हुई, तो मैं बाहरी कैसे हूं?

Chunav 2024 Phase 2 Voting LIVE: अभिनेता प्रकाश राज ने किया मतदान

 बेंगलुरु में अपना वोट डालने के बाद अभिनेता प्रकाश राज ने कहा, ‘मेरा वोट मेरे अधिकार के लिए है, मेरी शक्ति यह चुनने के लिए है कि कौन मेरा प्रतिनिधित्व करेगा, संसद में मेरी आवाज कौन बनेगा। एक उम्मीदवार चुनना बहुत महत्वपूर्ण है आप जिस पर विश्वास करते हैं और मैंने उस उम्मीदवार को वोट दिया है जिस पर मैं विश्वास करता हूं।’

8 : 05 : 41 AM

Lok Sabha Election Voting LIVE: अमरावती में दूल्हे ने किया वोट, दिया यह संदेश

 महाराष्ट्र में 8 सीटों पर लोकसभा चुनाव का मतदान हो रहा है। अमरावती सीट के वदरपुरा इलाके में एक दूल्हे ने मतदान किया। उसने लोगों से मतदान करने की अपील की।

7 : 54 : 43 AM

Chunav 2024 Phase 2 Voting LIVE: निर्मला सीतारमण ने किया मतदान

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण अपने पिता के साथ लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए बेंगलुरु के बीईएस मतदान केंद्र पर पहुंचीं। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है.

 

 

Back to top button