
मार्केट में ग़दर मचाने आया Vivo का शानदार स्मार्टफोन, जबरदस्त खूबियां चुरा लेगी आपका दिल
Vivo Y100 5G: मार्केट में ग़दर मचाने आया Vivo का शानदार स्मार्टफोन, जबरदस्त खूबियां चुरा लेगी आपका दिल। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए एक नया फोन Vivo Y100 5G को दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में पेश कर दिया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.6-इंच फुल-HD+ (1080 x 2400) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, वही इसमें मिलने वाले अहम फीचर्स की बात करें तो 50-मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा, स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट, 80W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। आईये जानते है इस हैंडसेट के बारे में विस्तार से….
Read Also: 10 हजार में घर ले आओ Honda Shine दमदार इंजन और धाकड़ लुक , जबरदस्त फीचर्स के साथ
Vivo Y100 5G के शानदार सस्पेसिफिकेशंस
Vivo ने अपने ग्राहकों को खुश करते Vivo Y100 5G स्मार्टफोन में 6.6-इंच फुल-HD+ (1080 x 2400) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। हैंडसेट में प्रोसेसर के तौर पर यह स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह डुअल सिम (नैनो), एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस, बीडीएस और डुअल-बैंड वाई-फाई जैसे फीचर्स शामिल किये गए हैं।
मार्केट में ग़दर मचाने आया Vivo का शानदार स्मार्टफोन, जबरदस्त खूबियां चुरा लेगी आपका दिल
Vivo Y100 5G का कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी
ये हैंडसेट 8GB रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। वही कैमरा सेटअप की बात करे तो Vivo Y100 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी शूटर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस मौजूद है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Vivo Y100 5G की कीमत और उपलब्धता
फोन को भारत नहीं बल्कि इंडोनेशिया मार्केट में पेश किया गया है। Vivo Y100 5G के 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 3,899,000 (लगभग 20,500 रुपये) है, जबकि 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मॉडल की कीमत IDR 4,199,000 (लगभग 22,000 रुपये) है। ये स्मार्टफोन ब्लैक ओनिक्स और पर्पल ऑर्किड कलर ऑप्शन के साथ आता है। फिलहाल यह इंडोनेशिया में वीवो के ऑनलाइन स्टोर और खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। Vivo Y100 5G को भारतीय मार्केट में कब तक पेश किया जायेगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।