
Viral Video: पानीपुरी में ऐसा क्या डाल दिया दुकानदार ने? लोग बोले- अब ‘सूर्यवंशम’ वाली खीर चाहिए। आइकॉनिक स्ट्रीट फूड गोलगप्पे के साथ खिलवाड़ या यूं कहें टॉर्चर का यह वीडियो @dharmveer.9711 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से अपलोड किया गया है और इसे देखने के बाद पानीपुरी लवर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. लोग दुकानदार को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

गोलगप्पे, पानीपुरी, फुचका, या पानी बताशे का नाम सुनते ही कइयों के मुंह में पानी आ जाता है. यह एक ऐसा इंडियन स्ट्रीट फूड है, जिसके दीवाने आपको हर घर में देखने को मिल जाएंगे. इसी क्रेज का फायदा उठाते हुए स्ट्रीट वेंडर्स भी अक्सर नए-नए एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं, ताकि कस्टमर्स को कुछ नया परोस सकें. लेकिन एक पानीपुरी वाले भैया ने जायके के नाम पर कुछ ऐसा अतरंगी प्रयोग कर डाला है, जिसे देखकर इंटरनेट की जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. अगर आप भी पानीपुरी के शौकीन हैं, तो इस वीडियो को अपनी रिस्क पर ही देखिएगा. क्योंकि, हो सकता है कि आप अपना आपा खो बैठें.
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दुकानदार को कई सारे गोलगप्पों को काजू, किशमिश और बादाम से भरते देखा जा सकता है. इतना ही नहीं, इसके बाद शख्स इन गोलगप्पों को एक सफेद गाढ़े बैटर में लपेटता है, और फिर उन्हें पकौड़े की तरह डीप-फ्राई कर देता है.
जाहिर है, इतना सुनकर ही किसी भी गोलगप्पा लवर का पारा हाई हो सकता है. वहीं, इस विचित्र रेसिपी को देखकर कुछ लोग तो दिन में ही लालटेन लेकर इस अतरंगी डिश को बनाने वाले दुकानदार को ढूंढने के लिए निकल पड़े हैं. ये भी देखें: लड़की ने ‘जीरो फिगर’ पाने के चक्कर में की ऐसी खतरनाक डाइटिंग, मरते-मरते बची!
आइकॉनिक स्ट्रीट फूड के साथ खिलवाड़ या यूं कहें टॉर्चर का यह वीडियो @dharmveer.9711 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से अपलोड किया गया है और इसे देखने के बाद पानीपुरी लवर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. लोग दुकानदार को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.ये भी देखें:Viral: बीवी लड़ने का बहाना कब ढूंढती है? अंकल का जवाब सुन रोक नहीं पाएंगे हंसी! देखें वीडियो
यहां देखिए वीडियो, शख्स ने तले गोलगप्पे के पकौड़े
एक भड़के यूजर ने कमेंट किया, ये क्या बावासीर बना दिया. दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की, अरे भाई ‘सूर्यवंशम’ वाली खीर बची हो तो दे दो, क्योंकि पानीपुरी के साथ ऐसा अत्याचार अब बर्दाश्त नहीं होगा. एक अन्य यूजर ने अपनी हैरानी जाहिर करते हुए कहा, गोलगप्पे के पकौड़े तल रहा है ये तो