FEATUREDLatestराष्ट्रीय

वायरल वीडियो: सिंदूर ऑपरेशन चालू है… 100 में 5 किलो आलू है…”

सिंदूर ऑपरेशन चालू है… 100 में 5 किलो आलू है…”

इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक सब्जीवाला अपने ठेले पर खड़ा होकर सब्ज़ी नहीं, सीधा पाकिस्तान को हिला देने वाली स्क्रिप्ट बोल रहा है.

 

सब्ज़ी वाले का स्टाइल इतना अनोखा है कि लोग कह रहे हैं – “भाई, सब्ज़ी नहीं बेच रहा, स्टैंडअप कॉमेडी कर रहा है!” वीडियो में सब्जीवाला जोर-जोर से ऐलान करता है “सिंदूर ऑपरेशन चालू है… 100 में 5 किलो आलू है…” वीडियो में वह आगे कहता है आ जाओ… आ जाओ आलू खाओ. ना किसी से हारे हैं अपने इंडियन आर्मी वाले अंदर घुस-घुस के मारे हैं. उसका अंदाज बिल्कुल किसी कॉमेडियन से कम नहीं लगता

Back to top button