Latest

ओलंपिक में भारत के लिए विनेश फोगाट की ऐतिहासिक जीत, फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं

ओलंपिक में भारत के लिए विनेश फोगाट की ऐतिहासिक जीत, फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं

ओलंपिक में भारत के लिए विनेश फोगाट की ऐतिहासिक जीत, फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं। विनेश ने लोपेज को हराया विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है। वह ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान हैं। उन्होंने महिलाओं की 50 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हरा दिया। पहले राउंड तक विनेश 1-0 से आगे थीं। फिर आखिरी तीन मिनट में उन्होंने क्यूबा की पहलवान पर डबल लेग अटैक किया और चार पॉइंट अर्जित किए। इस बढ़त को वह अंत तक बनाए रखी और फाइनल में जगह बनाई।

Paris Olympics Day 11 Live: 5-0 से आगे विनेश

विनेश ने क्यूबा की पहलवान पर 5-0 की बढ़त बना ली है। अब 40 सेकंड से भी कम समय बचा है। विनेश इतिहास रचने जा रही हैं।

Paris Olympics Day 11 Live: पहले राउंड में 1-0 से आगे विनेश

पहले राउंड के बाद विनेश ने क्यूब के पहलवान पर 1-0 की बढ़त बना रखी है। अब दूसरे राउंड में तीन मिनट का समय बचा है। देखना होगा कि कौन जीतता है।

 

Paris Olympics Day 11 Live: विनेश का सेमीफाइनल मैच शुरू

विनेश फोगाट का सेमीफाइनल मैच शुरू हो चुका है। उनके सामने क्यूबा की लोपेज गुजमान हैं। दोनों के बीच पिछले महीने ही मुकाबला हुआ था और विनेश ने उस स्पैनिश ग्रां प्री में स्वर्ण पदक जीता था। तब विनेश ने लोपेज को 3-1 से हराया था।

 

Paris Olympics Day 11 Live: थोड़ी देर में शुरू होगा विनेश का मैच

विनेश फोगाट थोड़ी देर में सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेंगी। मैट-बी पर उनका सामना क्यूबा की लोपेज गुजमान से है। दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

Paris Olympics Day 11 Live: आज ही विनेश का सेमीफाइनल मुकाबला

विनेश फोगाट महिलाओं की 50 किग्रा भारवर्ग में आज ही अपना सेमीफाइनल मैच खेलेंगी। उनका मैच पौने 10 बजे के बाद कभी भी शुरू हो सकता है। अगर वह यह मैच जीतती हैं तो भारत का पदक पक्का हो जाएगा। वहीं, भारतीय हॉकी टीम आज ही सेमीफाइनल मैच खेलेगी। उनका सामना रात साढ़े 10 बजे से जर्मनी से होगा। नीरज चोपड़ा आठ अगस्त को रात 11.50 बजे फाइनल में उतरेंगे।

Back to top button