कटनी पुलिस का खौफनाक चेहराथाने में फरियादी के साथ मारपीट, ग्रामीणों ने थाना घेरा

कटनी पुलिस का खौफनाक चेहराथाने में फरियादी के साथ मारपीट, ग्रामीणों ने थाना घेर
कटनी। बहोरीबंद थाना पुलिस पर हैरान कर देने वाला आरोप लगा है रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे एक युवक को ही पुलिस ने चोर करार देकर बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। लहूलुहान हालत में युवक को पहले बहोरीबंद अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उसे जबलपुर मेडिकल रेफर करना पड़ा।
घटना से गुस्साए पीड़ित के परिजन और सैकड़ों ग्रामीण सोमवार दोपहर थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों—आरक्षक अजय कुमार और आरक्षक धीरज को तुरंत निलंबित किया जाए।
क्या है मामला
गांव कुआं धनैया निवासी 35 वर्षीय संतोष पटेल 9 अगस्त को अपने ससुराल सिद्धुरी गांव गया था। ससुराल के घर से मोबाइल चोरी होने पर वह रात करीब 2 बजे बहोरीबंद थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। परिजन का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय पुलिस ने संतोष पर ही चोरी का इल्जाम थोप दिया और थाने के अंदर जमकर मारपीट की।
गंभीर चोटें और बढ़ता आक्रोश
मारपीट में संतोष के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। हालत इतनी नाजुक हो गई कि उसे जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर करना पड़ा। इस बर्बरता के विरोध में ग्रामीणों ने थाने के बाहर धरना दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा मचाया। पीड़ित की मां मुनी बाई पटेल का आरोप है”मेरे बेटे को चोर बना दिया, रातभर पीटा, अब मौत के मुंह में धकेल दिया।
इनका कहना है
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया ने मीडिया से कहा कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई होगी।