Latest

मवेशी लेकर जंगल गए युवक की बाघ के हमले में मौत, बरही वन परिक्षेत्र की बिचपुरा बीट में घटना से दहशत में ग्रामीण

कटनी(YASHBHARAT.COM)। बरही वन परिक्षेत्र की बिचपुरा बीट में मवेशी चरा रहे एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से ग्रामीणों में भय व दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग व पुलिस मौके पर पहुंच कर आगें की कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरही थाना अंतर्गत ग्राम बिचपुरा निवासी 22 वर्षीय धर्मेद्र सिंह पिता सुरेश सिंह आज गुरुवार की दोपहर मवेशियों को लेकर गांव से लगे जंगल की ओर गया था। उसीदौरान झाडियों से निकल कर बाघ ने उस पर हमला कर दिया। जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों से घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा आगें की कार्रवाई शुरू की। उधर इस घटना के बाद से ग्राम बिचपुरा सहित आसपास के गांव में भय व दहशत का माहौल है।

 

Back to top button