katniमध्यप्रदेश
गुलवारा गनियारी में आरटीओ के खिलाफ उग्र हुये ग्रामीण

गुलवारा गनियारी में आरटीओ के खिलाफ उग्र हुये ग्रामी
कटनी-गुलवारा में एक भारी वाहन चालक से आरटीओ द्वारा अवेध उगाही और मारपीट की खबर है, चालक को तमाचे जडने से आक्रोश भडक गया और चकाजाम की स्थिति बनी हुई है। चालको ने मार्ग को जाम कर दिया है। उनका आरोप है कि RTO के एक कर्मचारी निजी लोगो को खडा कर वाहनो की जांच करता है। बाहर के वाहनो से 2500 की वसूली की जाती है। नहीं देने पर कागजात जब्त करना और मारपीट की जाती है। आज भी एक ट्रक चालक के साथ घटना हुई। जिसके बाद चलको ने जाम लगा दिया।