#MP Vidhansabha ElectionsFEATUREDkatniLatestराष्ट्रीय

Election Update: संजय सत्येन्द्र पाठक ने बरमानी बूथ पर डाला वोट , कटनी जिले में शाम 5 बजे तक 69.03 रहा वोटिंग परसेंट; जानिए चारों विधानसभाओं का मतदान प्रतिशत

कटनी। विजयराघवगढ़ के निवर्तमान विधायक संजय पाठक ने अपने ग्राम पंचायत बरमानी मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग किया। शुक्रवार को हुए मतदान में श्री पाठक स्थानीय नागरिकों के साथ बरमानी बूथ पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। मीडिया से चर्चा करते हुए संजय पाठक ने कहा कि यह चुनाव विकास के नाम और लाडली बहना योजना पर लड़ा गया। सरकार की नीतियों से खुश होकर जनता ने मतदान किया।

IMG 20231117 WA0036

 

IMG 20231117 WA0037

Back to top button