शोकाकुल परिजनों के बीच संवेदनाए व्यक्त करने पहुंचे विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक

कटनी। विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दो तीन परिवारों में आई दुख की घड़ी के बीच पूर्वमंत्री एवं क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक शोकाकुल परिजनों के बीच शोक संवेदनाए व्यक्त करने पहुंचे। विधायक श्रीपाठक ने पीड़ित परिवारों से कहा कि वो भी परिवार के सदस्य हैं तथा वो दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं। विधायक श्रीपाठक सबसे पहले विजयराघवगढ़ मां शारदा मंदिर के पुजारी जगदीश त्रिपाठी के निवास पहुंचे और उनके पुत्र स्वर्गीय अशोक त्रिपाठी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया। इस दौरान जगदीश प्रसाद त्रिपाठी व मुकेश त्रिपाठी ने कहा की विधायक ने इलाज में हर संभव मदद की किन्तु समय ने उनका साथ नहीं दिया। इस पर विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा उन्होंने परिवार के सदस्य की भूमिका निभाई है और इस तरह की भूमिका वो आगें भी निभाते रहेंगे। उन्होंने स्वर्गीय अशोक त्रिपाठी के पुत्र मुकेश त्रिपाठी से कहा कि दुखी मत होना, कोई भी जरूरत हो मुझे बताना, मैं हर तरह से परिवार की मदद करने हमेशा उपलब्ध हूं। इसके बाद विधायक श्रीपाठक आजाद चौक निवासी महेंद्र बाजपेई, गटटू बाजपेई के पिता अजय बाजपेयी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने उनके निवास पहुंचे। यहां भी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए श्रीपाठक ने बाजपेयी परिवार को ढांढस बंधाया। इसके बाद ग्राम बंजारी निवासी विजयराघवगढ़ संकट मोचन आश्रम के संरक्षक राजा पंडित(मिश्रा) के निज निवास पहुंचे। यहां उन्होंने पुत्र अरुण मिश्रा, पुत्रवधु सरस्वती मिश्रा से मुलाकात कर कहा एक धार्मिक युग पुरुष का आशिर्वाद हम सब के सिर से छिन गया। पुजारी राजा पंडित ने हमेशा संकट मोचन मंदिर मे रहते हुए आश्रम के छात्रों व मंदिर सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ-साथ हनुमान जी की भक्ति मे हमेशा लीन रहे। अनेको विकास कार्यों को वह मुझसे कह कर करा लेते थे। आज उनकी अनुपस्थिति समाज के लिए बहुत बड़ी कमी है। हर व्यक्ति राजा पंडित जी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देता है। इस दौरान उदयराज सिंह चौहान, सुशील साहू, हरिश दुबे, नमीत ग्रोवर, मनीष मिश्रा, अनिल शर्मा, गोलू मिश्रा, हरिओम बर्मन, राजू त्रिपाठी, संजू तिवारी आदि की उपस्थिति रही।