Latest
सोशल मीडिया पर जुआफड़ का वीडियो वायरल, बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी लाइन अटैच

कटनी(YASHBHARAT.COM)। कोतवाली थाना क्षेत्र की बस स्टैंड पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम कैलवारा खुर्द में जुआफड़ संचालित होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक योगेश मिश्रा को लाइन अटैच करने का आदेश दिया है। उनके स्थान पर अभी किसी दूसरे पुलिस अधिकारी को चौकी प्रभारी नहीं बनाया गया है। नया प्रभारी नियुक्त होने तक बस स्टैंड पुलिस चौकी का कामकाज कोतवाली प्रभारी की देखरेख में संचालित होगा। गौरतलब है कि गत दिवस कैलवारा ग्राम में जुआफड़ संचालित होने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।