katniLatestमध्यप्रदेश

VIDEO माँ चन्द्रिकाधाम इटौरा का अद्वितीय मनभावन दृश्य, विधायक संजय पाठक के सड़क निर्माण कराने से सुंदर टापू जैसे नजारे में भक्त कर रहे दर्शन

कटनी। माँ चन्द्रिकाधाम इटौरा का अद्वितीय मनभावन दृश्य बारिश के कारण नदी में जल भराव की वजह से माँ के मंदिर तक पहुंचना मुश्किल हो जाता था। पर इस मुश्किल का समाधान करने के लिए विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के द्वारा मंदिर तक मार्ग का निर्माण कराये जाने की वजह से अब माता के भक्त मंदिर तक पहुँच पा रहे हैं। विधायक जी के द्वारा नेक और सराहनीय कार्य कराये जाने से ग्रामीणों में हर्ष है।

विधायक श्री पाठक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से इसका एक सुंदर वीडियो शेयर करते लिखा कि ग्राम पंचायत इटौरा स्थित माँ चंद्रिका धाम जनमानस की अपार श्रद्धा, आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का चिरस्थायी केन्द्र रहा है।

वर्षों से, विशेषकर वर्षा ऋतु में, जब मार्ग जलभराव से अवरुद्ध हो जाता था, श्रद्धालुओं को माँ के दर्शन हेतु प्रतीक्षारत रहना पड़ता था। यह स्थिति केवल एक भौतिक अवरोध नहीं, अपितु आस्था की परीक्षा बन जाती थी।

इस दीर्घकालिक समस्या की पीड़ा को अनुभव करते हुए अब एक ऐसा सुदृढ़ एवं सुगम मार्ग निर्मित किया गया है, जो श्रद्धालुओं को प्रत्येक ऋतु में निर्बाध, सहज एवं सुरक्षित दर्शन का अवसर प्रदान करेगा। यह प्रयास उन असंख्य श्रद्वालुओं के भक्तिभाव को समर्पित है, जिनकी नित्य भक्ति और माँ के प्रति निस्सीम आस्था ने इस संकल्प को आकार दिया। अब ऋतुएँ बाधा नहीं बनेंगी, क्योंकि जब मन में श्रद्धा हो, हृदय में संकल्प हो, और सेवा में समर्पण हो-तो माँ चंद्रिका स्वयं पथ प्रशस्त करती हैं।

Back to top button