Latest

VIDEO: KDA के जरिये कटनी के विकास की नई उम्मीद, बड़ी महत्वाकांक्षी योजना को हरी झंडी

कटनी। जिले में जब केडीए (कटनी विकास प्राधिकरण) बनाये जाने की घोषणा हुई थी तब यहां उत्साह लाज़मी था। लोगों को उम्मीद थी कि नगर निगम के बाद शहर में विकास की यह दूसरी संस्था काफी कारगर बनेगी, लेकिन लम्बे वक्त से शासन की उपेक्षा का दंश केडीए झेल रहा है ।

बहरहाल कहते हैं जब जागो तब सवेरा। अब एक बार फिर से कटनी विकास प्राधिकरण में एक नई उम्मीद जगी है। हाल के वर्ष में केडीए में उपाध्यक्ष तथा सदस्यों की भी नियुक्ति हुई थीं। आज केडीए की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्राधिकरण के द्वारा एक बड़ी आवासीय योजना के कार्य को हरी झंडी दी गई। आज कटनी विकास प्राधिकरण कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए केडीए के अध्यक्ष कुँवर ध्रुव प्रताप सिंह ने इस योजना की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने विकास प्राधिकरण की 9 विकास योजनाओं के बारे में भी बताया, जिनमे 5 योजनाओं के कार्य पूर्ण हो चुके हैं।

20180728 144950

महत्वाकांक्षी योजना के तहत झिंझिरी राष्ट्रीय राज मार्ग से सटी 86 एकड़ भूमि में आवासीय कालोनी बनाई जाएगी। केडीए अध्य्क्ष ध्रुव प्रताप सिंह के अनुसार यह काफी बड़ी योजना है, लिहाजा इसे तीन चरणों मे पूर्ण किया जाएगा।

20180728 144959

प्रथम चरण में 7 एकड़ की भूमि आवासीय सह वाणिज्यक योजना के तहत भवनों का निर्माण होगा। खास बात यह है कि इसमें हितग्राहियो को पीएम आवास योजना के तहत अनुदान की भी पात्रता होगी। इसके लिए शर्तें वही होंगी जो पीएम आवास के लिए होतीं हैं। इसके अलावा बरगवां आवासीय सह वाणिज्यिक योजना 8 एकड़ में प्रस्तावित है। श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार 100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत कमजोर आय वर्ग के हितग्राहियों के लिये निर्धारित लक्ष्य अनुसार 1500 नग EWS/ LIG आवास निर्माण की कार्ययोजना भी है। इसके तहत झिझरी, बरगवा, गाताखेड़ा, एवम लमतरा में भूमि का चयन कर 17 सौ भवन और भूखण्ड को विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसकी भूअर्जन की कार्रवाई चल रही है।

प्रस्तावित योजना
प्रस्तावित योजना

एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने स्वीकारा कि कटनी विकास प्राधिकरण में स्टाफ की कमी है, लेकिन इसका कारण कटनी विकास प्राधिकरण में काम का कम होना था। अब शासन ने कई योजनाओं को शुरू करने और सभी के सहयोग से शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों को कराने की कार्यवाही चल रही है । जल्द ही केडीए नए रूप में सामने आएगा। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उपाध्यक्ष सत्यव्रत त्रिपाठी, तथा सदस्य, आशा कोहली, रुक्मणी बर्मन, भोलाराम साहू, तथा केडीए की नवागत सीईओ उमा महेश्वरी, भाजपा नेता अजय शर्मा (अज्जू) आदि उपस्थित थे ।

कटनी में विकास प्राधिकरण को बने लम्बा वक्त हो गया लेकिन यह एक शोपीस सा दिखता था। अब एक बार फिर से उम्मीद जगी है कि केडीए कटनी के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। शुरुआत तो फिर से बेहतर हो रही देखना है इसका अंजाम क्या होता है?

Leave a Reply

Back to top button