katni

VIDEO-KATNI BREAKING: बैलट घाट में युवक की हत्या! दो दिन से था गायब आज मिला शव

कटनी। शहर के बैलट घाट क्षेत्र में आज नदी किनारे एक युवक का शव मिला। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। यह युवक पिछले शनिवार से गायब था।

https://youtu.be/SRWyrxSYjAY

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय युवक अजय कोरी पिता साधुराम कोरी शंकर मंदिर बैलट घाट निवासी है जो शनिवार से घर से गायब था। आज

सुबह बैलट घाट के पास झाड़ियों में अजय का शव मिला जिसका मुह कुचला हुआ है।  साफ है कि किसी ने अजय की हत्या की।श रीर मे और भी चोट के निशान है । युवक साउथ स्टेशन में बेंडर का काम करता था ।

मौके पर सीएसपी एम पी प्रजापति, टीआई शैलेश मिश्रा सहित एफएसएल की टीम पहुंच गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Back to top button