Latest

VIDEO बॉयलर ब्लास्ट: तीन KM के एरिया में रहने वाले लोगों को लगा मानो धरती फट रही

बॉयलर ब्लास्ट: तीन KM के एरिया में रहने वाले लोगों को लगा मानो धरती फट रही

VIDEO बॉयलर ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हो गई। मुंबई के डोंबिवली इलाके के करीब करीब तीन KM के एरिया में रहने वाले लोगों को गुरुवार दोपहर ऐसा लगा कि शहर में कोई बम ब्‍लास्‍ट हो गया हो. तेज धमाके के कंपन से कई इमारतें हिल गई. कुछ को नुकसान पहुंचा और बहुत बिल्डिंग के तो कांच तक टूट गए.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिल्‍ली में घटना पर कहा कि वह इस वक्‍त दिल्‍ली में लोकसभा चुनाव प्रचार में व्‍यस्‍त हैं. उन्‍होंने कहा, “डोंबिवली एमआईडीसी में अमुदान केमिकल कंपनी में बॉयलर विस्फोट की घटना दुखद है. 8 लोगों को निलंबित कर दिया गया है. घायलों के इलाज के लिए व्यवस्था की गई है और एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों को भी तैयार रखा गया है.”

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि डोंबिवली इलाके में एक कैमिकल फैक्‍ट्री का बॉयलर अचानक फट गया. इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत की खबर सामने आई है जबकि 40 से 45 लोग घायल हो गए.

आग को बुझाने का काम इस वक्‍त किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे भी घटना स्थल पर पहुंचे. इलाके के लोगों में घटना के बाद दहशत फैल गई है. आग की चपेट में 3 और फैक्ट्री भी आई हैं.

Back to top button