Latest

VIDEO: 35 लाख रुपये के साथ होटल में मिले 2 युवक, हवाला के पैसे का सन्देह

जबलपुर। एसटीएफ ने रामपुर स्थित क्रिस्टल होटल में छापा मार कार्यवाही करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 35 लाख रु नगद बरामद किए है।

आरोपियो के नाम अमित शर्मा और सोनू मनवानी बताए जा रहे है जो कि होटल में रुक कर इतना पैसा अपने पास रखे थे।एसटीएफ ने इस कार्यवाही के बाद आयकर विभाग को भी सूचना दे दी है।

एसटीएफ के मुताबिक सूचना मिली थी कि रामपुर स्थित क्रिस्टल होटल में दो युवक रुके हुए है जिसके बाद मौके पर पहुँची टीम ने छापा मारा तो इनके पास से 35 लाख रु नगद बरामद हुए है।

जानकारी के मुताबिक ये पैसा हवाला के होने की उम्मीद जताई जा रही है।माना जा रहा जी की पैसा शहर के मशहूर क्रिकेट सट्टेबाज संजय समपाल का है जिसका की हवाला में उपयोग हो रहा है।

फिलहाल एसटीएफ ने दोनों आरोपी अमित और सोनू से लगातार पूछताछ में जुटी है।उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि पुछताछ में बड़ा खुलासा हो सकता है।बहरहाल एसटीएफ सहित आयकर विभाग इन 35 लाख रु की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Back to top button