मध्यप्रदेशमहाकौशल की खबरें

Video: ये कैसा लॉक डाउन! शराब के नशे में चूर खाद्य विभाग में लगे शराबी ट्रक चालक ने मचाया उत्पात

सिवनी धूमा। सम्पूर्ण देश व जिले में लॉक डाउन  है वहीं धूमा में खाद्य परिवहन विभाग के ट्रक क्रमांक — एम पी 20 एच वी-0110 का शराबी ट्रक ड्राइवर कच्ची शराब के नशे में चूर होकर सरेराह उत्पात मचाता नजर आया।

https://youtu.be/xw-2RZ_Elrs

उसी समय वरिष्ठ अधिकारीयो का काफिला भी धूमा के मुख्य मार्ग में पहुंचा जहां शराबी चालक की सारी हरक़त के खुद गवाह तहसीलदार लखनादौन सहित नायब तहसीलदार अभिषेक यादव, एसडीओपी परतेती भी रहे।

ध्यान देनी वाली बात यह है कि जहाँ सम्पूर्ण दुकाने व प्रतिष्ठान बंद हैं वही इस तरह के तत्वों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से बिक रही कच्ची शराब आसानी से मिल रही है?  अंजाम सामने है। लोग शासन के दिशा निर्देश की धज्जियाँ उड़ाते हुए कच्ची मदिरा सेवन कर उत्पात मचा रहे हैं।

स्वयं व अन्य लोगों की जान की परवाह किये बिना शराब के नशे में चूर हो कर लापरवाही पूर्वक शासन द्वारा राशन आपूर्ति के लिये दिये जाने वाले पास का दुरुपयोग कुछ इस तरह कर रहे हैं। ऐसे लोग शासन द्वारा प्रदत्त सेवा पास का दुरुपयोग करते देखे गए हैं जिनपर कठोर कार्यवाही के लिए जरूरी है।

इस विषय पर लखनादौन तहसीलदार एस एस मार्को लखनादौन, नायब तहसीलदार अभिषेक यादव सहित स्टाफ द्वारा जप्ती की कार्यवाही करते हुए शराबी ट्रक चालक को थाने भेजने आदेशित किया गया,  वहीं धूमा पुलिस द्वारा उक्त ट्रक चालक को मुलायजा हेतु स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र धूमा भेजा गया जहाँ पर डॉ0 अश्वनी आर्य द्वारा अल्कोहल सेवन किये जाने की पुष्टि की गई। बहरहाल अब जिम्मेदारों ने कार्रवाई की बात कही है

Back to top button