katniमध्यप्रदेश

Video: नो एंट्री में घुसे ट्रक ने व्रद्ध महिला को कुचला, नागरिकों ने की चालक की धुनाई

कटनी। शहर की यातायात पुलिस दोपहिया वाहनों से कहीं हेलमेट तो कहीं कागजात मांग कर यातायात में दिखावे के सुधार का नाटक कर रही है दूसरी तरफ नो एंट्री में शहर में घुस कर भारी वाहन राहगीरों की जान ले रहे हैं।

https://youtu.be/r3AyloDo6Uk

ऐसा ही एक हादसा माधवनगर  के  इंड्रस्टीयल एरिया में घटित हुआ। दोपहर करीब पौने 2 बजे नो एंट्री में एक ट्रक ने व्रद्ध महिला की जान ले ली।सड़क किनारे से चल रही व्रद्ध महिला का नाम छोटी बाई 80 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड पैदल अपने भाई के यहां जा रही थी तभी ट्रक की चपेट में आ गई। घटना इतनी भयानक थी कि व्रद्ध का सिर ट्रक के पहियों तले बुरी तरह से कुचल गया। मौके पर ही व्रद्ध महिला की मौत हो गई। इधर हादसे के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की जिसे। नागरिकों ने पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई की।

घटना की खबर लगते माधवनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। व्रद्ध महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। नागरिकों ने आरोप लगाया है कि नो एंट्री के वक्त ट्रकों की धमाचौकड़ी लगी रहती है। इसी का नतीजा था कि व्रद्ध की जान चली गई।

Leave a Reply

Back to top button