Vice President Election 2025 LIVE: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, पीएम मोदी ने किया मतदान
Vice President Election 2025 LIVE: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, पीएम मोदी ने किया मतदान

Vice Presidential Election Live:Vice President Election 2025 LIVE: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, पीएम मोदी ने किया मतदान उपराष्ट्रपति पद के लिए आज वोटिंग हो रही है और शाम तक नतीजे आ जाएंगे. NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और INDIA के बी सुदर्शन रेड्डी के बीच टक्कर है. BJD, BRS और SAD ने वोटिंग से दूर रहने का फैसला किया है. दरअसल, बीजेडी के पास 7, बीआरएस के पास 4 और अकाली दल के पास 1 सांसद है, यानी कुल 12 सदस्य वोटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे. ऐसे में कुल 769 वोट डाले जाने की संभावना है. बहुमत का आंकड़ा 385 वोटों का है
Vice President Election 2025 Voting Live Updates: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने डाला वोट
बी सुदर्शन रेड्डी, सीपी राधाकृष्णन
LIVE NEWS & UPDATES
09 Sep 2025 10:59 AM (IST)
BRS के इरादे नेक नहीं हैं- रेणुका चौधरी
उपराष्ट्रपति चुनाव पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, “हमें समझना होगा कि यह स्थिति क्यों पैदा हुई? बीजेपी ने जल्दी ही एक उपराष्ट्रपति को हटा दिया और अब सभी पर वोट देने का दबाव है. मैं अन्य पार्टियों के बारे में बात नहीं करना चाहती, लेकिन मैं बीआरएस के बारे में जरूर बोलूंगी. तेलुगु भाषियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा और अवसर है. दक्षिण के एक व्यक्ति, जिसने जीवन भर तेलंगाना की सेवा की और सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में महत्वपूर्ण निर्णय लिए, क्या यह शर्मनाक नहीं है कि बीआरएस एक तेलुगु व्यक्ति को वोट नहीं देगी? क्या उनके इरादे नेक हैं? हमारा उम्मीदवार बहुत अच्छा इंसान है. नैतिक रूप से, हम जीतेंगे.”
09 Sep 2025 10:51 AM (IST)
हमारा पूरा समर्थन बी. सुदर्शन रेड्डी को है- तेजस्वी यादव
उपराष्ट्रपति चुनाव पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारा पूरा समर्थन बी. सुदर्शन रेड्डी साहब को है.”
09 Sep 2025 10:47 AM (IST)
पीएम मोदी ने वोट डालने की तस्वीर की शेयर
पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट करने के बाद एक्स पर तस्वीर शेयर की.
09 Sep 2025 10:15 AM (IST)
बीजेपी एक इस्तेमाल करो और फेंक दो वाली पार्टी- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “नंबर ठीक हैं, लेकिन यह मतदान व्यक्ति की अंतरात्मा की आवाज पर होता है. पूरा देश जानता है कि बीजेपी एक इस्तेमाल करो और फेंक दो वाली पार्टी है. उपराष्ट्रपति के साथ भी यही हुआ, जो लापता हैं. नंबर हमारे पक्ष में होंगे. “
09 Sep 2025 10:06 AM (IST)
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पीएम मोदी पहुंचे वोट डालने
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन पहुंचकर वोट डाला है.
09 Sep 2025 09:56 AM (IST)
पीएम मोदी पहुंचे संसद भवन, थोड़ी देर में वोटिंग होगी शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होगी. आज शाम को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
09 Sep 2025 09:49 AM (IST)
मनोहर लाल खट्टर के घर सांसदों का जुटना शुरू
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के घर पर हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल के सांसदों का जुटना शुरू हो चुका है. एनडीए सांसद अलग-अलग समूहों में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट करेंगे.
09 Sep 2025 09:45 AM (IST)
हम चुनाव जरूर जीतेंगे- केंद्रीय मंत्री लल्लन सिंह
केंद्रीय मंत्री लल्लन सिंह ने कहा, “हम चुनाव जरूर जीतेंगे. छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में नक्सलवाद एक बड़ी समस्या थी और विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के एक फैसले की वजह से वहां काफी समस्याएं पैदा हो गईं.”
09 Sep 2025 09:28 AM (IST)
सुदर्शन रेड्डी बहुत मजबूत, नतीजे हमारे पक्ष में होंगे- सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “उपराष्ट्रपति चुनाव क्यों हो रहे हैं? पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं? एनडीए को चुनावों में अपना बहुमत साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी बहुत मजबूत हैं. मुझे उम्मीद है कि नतीजे हमारे पक्ष में होंगे.”
09 Sep 2025 09:16 AM (IST)
मतदान एक औपचारिकता है- मनन कुमार मिश्रा
राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा, ‘परिणाम स्पष्ट है, सीपी राधाकृष्णन जीतेंगे. मतदान एक औपचारिकता है. मुझे नहीं लगता कि उनसे ज्यादा बुद्धिमान और सुलझा हुआ कोई उम्मीदवार है, जिसे संविधान का ज्ञान हो. मुझे नहीं लगता कि एक भी (एनडीए) सांसद पार्टी लाइन से हटकर वोट देगा.’
09 Sep 2025 08:43 AM (IST)
विपक्ष का उम्मीदवार जीतने वाला नहीं- बीजेपी सांसद रामभाई मोकारिया
बीजेपी सांसद रामभाई मोकारिया ने कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है, हमारा उम्मीदवार जीतेगा. सीपी राधाकृष्णन 100 फीसदी जीतेंगे. सुबह 8 बजे से गुजरात और गोवा के सभी सांसद मनसुख मंडाविया के आवास पर इकट्ठा हो रहे हैं. हम सुबह 10 बजे मतदान करेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वह भारी बहुमत से जीतें. विपक्ष का उम्मीदवार जीतने वाला नहीं है.’
09 Sep 2025 08:24 AM (IST)
दिल्ली में पूजा करने श्री राम मंदिर पहुंचे राधाकृष्णन, आज उपराष्ट्रपति का होगा चुनाव
एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन दिल्ली में लोधी रोड स्थित श्री राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. उपराष्ट्रपति पद के लिए आज चुनाव होंगे. एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी से होगा. मतगणना शाम में होगी.
09 Sep 2025 08:17 AM (IST)
VP Election Updates: वोट डालने के लिए क्या ले जाना है जरूरी?
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सांसदों को निर्देश जारी किए गए हैं. राज्य सभा या लोक सभा सचिवालय की ओर से जारी पहचान पत्र साथ लाना जरूरी बताया गया है. सांसदों को पेन, मोबाइल फोन, कॉर्डलेस फोन लाने की इजाजत नहीं होगी.
09 Sep 2025 08:13 AM (IST)
Vice President Election: कौन हैं उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
सत्तारूढ़ एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए नामित किया है, जबकि विपक्षी दल सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सुदर्शन रेड्डी का समर्थन कर रहा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में कोयंबटूर से दो बार सांसद रहे हैं. जुलाई 2024 में महाराष्ट्र के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने से पहले, उन्होंने झारखंड के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया था.
कई ऐतिहासिक फैसलों के लिए जाने जाने वाले वरिष्ठ न्यायविद सुदर्शन रेड्डी 2007 से 2011 में अपनी सेवानिवृत्ति तक सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश रहे. वे गोवा के पहले लोकायुक्त भी थे, लेकिन निजी कारणों का हवाला देते हुए सात महीने के भीतर ही पद छोड़ दिया. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नियुक्त सलवा जुडूम को भी असंवैधानिक घोषित किया था.
09 Sep 2025 08:10 AM (IST)
NDA के पास ज्यादा वोट, राधाकृष्णन जीतेंगे… केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल का दावा
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, ‘दोनों उम्मीदवार और उनके समर्थक तैयार हैं. एनडीए के पास ज्यादा वोट हैं और राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति बनेंगे. हम उनके पक्ष में वोट देंगे और एनडीए जीतेगा. हम उन्हें बधाई देंगे और वे सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाएंगे. शाम तक सब साफ हो जाएगा.’
Vice President Election 2025 Voting and Results Live Updates: देश को आज 15वां उपराष्ट्रपति मिल जाएगा. एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को प्रत्याशी बनाया है, जबकि INDIA गठबंधन ने बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संसद में कुल 769 सांसद वोट डालेंगे. वोटों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू होगी. इसके बाद परिणाम घोषित होंगे. इस बीच, KCR की पार्टी BRS और ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक की पार्टी BJD ने उपराष्ट्रपति चुनाव से किनारा कर लिया है. वहीं, शिरोमनी अकाली दल ने भी पंजाब में बाढ़ के चलते वोट डालने से इनकार कर दिया है.
देश के 17वें उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में पांच सीटें रिक्त हैं), 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में एक सीट रिक्त है) शामिल हैं. निर्वाचक मंडल में कुल 788 सदस्य (वर्तमान में 781) हैं. बीआरएस के 4, बीजेडी के 7 और अकाली दल का 1 सदस्य वोट नहीं करेंगे. कुल मिलाकर 12 सांसद वोट नहीं डालेंगे. इसके बाद 769 सांसद अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. बहुमत का आंकड़ा 385 वोटों का है.Vice President Election 2025 LIVE: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, पीएम मोदी ने किया मतदान