Latest

Vehicle Auction In katni: लावारिस जप्ती वाहनों की हुई खुली नीलामी

Vehicle Auction In katni: लावारिस जप्ती वाहनों की हुई खुली नीलामी

...

Vehicle Auction In katni: लावारिस जप्ती वाहनों की खुली नीलामी हुई। पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा थानों में खड़े पुराने वाहनों के विधिक निस्तारण का निर्देश जारी होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज केड़िया, उप पुलिस अधीक्षक महोदय उमराव सिंह के आदेशानुसार थाना प्रभारी रीठी राजेंद्र मिश्रा द्वारा विशेष अभियान चलाकर लंबे समय से थाना में धारा 25 पुलिस एक्ट के तहत जप्ती 6 नाग मोटरसाइकिले जिनको स्वामी की तलाश हेतु सम्यक प्रयासों के बावजूद भी वाहन स्वामी का पता न चलने पर विधिवत इश्तहार जारी पी.डब्ल्यू.डी. इंजीनियर द्वारा अपसेट प्राइज का निर्धारण कराया जाकर एस.डी.एम. कटनी द्वारा दिनांक 9/2/24 को थाना परिसर रीठी में विधिवत खुली नीलामी कराई गई जिसमें आठ बोलीदारों ने भाग लिया। अपसेट प्राइज 12,120/ होने पर नीलामी प्रारंभ की गई जो अंतिम बोली 53,000/ में अजहरुद्दीन पिता अब्दुल सत्तार 32 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड कटनी के नाम समाप्त हुई जिनके द्वारा रकम 53,000/ जमा किए जाकर छह नग मोटरसाइकिल सुपुर्दगी में प्राप्त की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रीठी राजेंद्र मिश्रा एवं मलखाना प्रभारी प्रधान आरक्षक 142 राम पाठक व थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

 

इसे भी पढ़ें-  रीवा-मानिकपुर के मध्य भी चलेगी अनारक्षित महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button