katniमध्यप्रदेश

श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगितायें सम्पन्न विजेता छात्र-छात्राओं, महिलाओं को किया गया पुरस्कृत

श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव-2025 की विभिन्न प्रतियोगितायें सम्पन्न
विजेता छात्र-छात्राओं, महिलाओं को किया गया पुरस्कृ

कटनी-विगत दिवस श्री श्री 1008 अग्रसेन महाराज समाजवाद के प्रवर्तक की जयन्ती महोत्सव-2025 के अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं का आयोजन अग्रवाल नवयुवक मण्डल, अग्रवाल महिला मण्डल एवं अग्रवाल समाज के तत्वाधान नै अग्रवाल भवन (धर्मशाला) में मुख्य अतिथि अपर्णा अग्रवाल ध.प. आशीष अग्रवाल तहसीलदार, अध्यक्षता श्री सुरेन्द्र अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि श्री कूलभूषण अग्रवाल (पन्ना वाले) ने की। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा भगवान श्री अग्रसेन जी की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगितायें प्रारंभ कराई गई ।
प्रथम प्रतियोगिता – हस्तकला प्रतियोगिता दो वर्ग में हुई । वर्ग “अ” में प्रथम अक्षिता, द्वितीय कु.लायरा एवं तृतीय स्थान अक्षत अग्रवाल ने प्राप्त किया। कुल 17 प्रतियोगियों ने भाग लिया । वर्ग “ब” में प्रथम में दो आराध्या, आन्या, द्वितीय अंशिका एवं तृतीय स्थान मे नविका अग्रवाल ने प्राप्त किया। इसमें कुल 15 प्रतियोगियों ने भाग लिया ।
द्वितीय प्रतियोगिता – चित्रकला दो वर्ग में हुई । वर्ग ‘अ’ में प्रथम स्वर्णिका अग्रवाल, द्वितीय साक्षी अग्रवाल एवं तृतीय स्थान-मानसी अग्रवाल ने प्राप्त किया। कुल 12 प्रतियोगियों ने भाग लिया । वर्ग “ब” में – प्रथम हर्षिता, द्वितीय दीप्ति एवं तृतीय स्थान- निकिता अग्रवाल ने प्राप्त किया। इसमें कुल 8 प्रतियोगियों ने भाग लिया ।
तृतीय प्रतियोगिता क्ले आर्ट प्रतियोगिता दो वर्ग में हुई ।
वर्ग ‘अ’ में प्रथम नव्या, द्वितीय अग्रिम एवं तृत्तीय स्थान आव्या अग्रवाल ने प्राप्त किया। कुल 16 प्रतियोगियों ने भाग लिया। वर्ग ‘ब’ में प्रथम अंशिका, द्वितीय अराध्या, एवं तृतीय स्थान- नविका अग्रवाल ने प्राप्त किया । इसमें कुल 14 प्रतियोगियों ने भाग लिया ।
चतुर्थ प्रतियोगिता – फायर फ्री कुकिंग प्रतियोगित्ता एक वर्ग में हुई ।
प्रथम सौम्य, द्वितीय अनवी एवं तृतीय स्थान अनन्या अग्रवाल ने प्राप्त किया । इसमें कुल 09 प्रतियोगियों ने भाग लिया ।
पंचम प्रतियोगिता – व्यंजन प्रतियोगिता एक वर्ग में हुई ।
प्रथम दीपिका, द्वितीय प्राची एवं तृतीय स्थान माया अग्रवाल ने प्राप्त किया । इसमें कुल 07 प्रतियोगियों ने भाग लिया । 6वीं प्रतियोगिता – चूड़ी से कंगन बनाओ प्रतियोगिता एक वर्ग में हुई ।
प्रथम – रेनिका अग्रवाल, द्वितीय दीपिका अग्रवाल एवं तृतीय स्थान चेतना अग्रवाल ने प्राप्त किया। इसमें कुल 20 प्रतियोगियों ने भाग लिया ।
7वीं प्रतियोगितमा – मंच प्रदर्शन (पति पत्नि की नोक-झोंक) एक वर्ग में हुई । प्रथम तृप्ति / नीति अग्रवाल, द्वितीय आकांक्षा/निकिता अग्रवाल एवं श्वेता/शयाला अग्रवाल, तृतीय स्थान शुभि/ सपना अग्रवाल ने प्राप्त किया। इसमें 06 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया । अंतिम 8वीं प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता दो वर्ग में हुई ।
किया। इसमें कुल 27 बच्चों ने भाग लिया । “अ” वर्ग प्रथम स्वर्णिका, द्वितीय दिशा एवं तृतीय स्थान अनन्या अग्रवाल ने प्राप्त “ब” वर्ग – प्रथम-कमलराज, द्वितीय दीप्ति एवं तृतीय स्थान विवेक अग्रवाल ने प्राप्त किया। इसमें कुल 22 प्रतियोगियों ने भाग लिया। सभी प्रतियोगितायें निर्विघ्न सम्पन्न हुई। सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इनाम मंच से प्रदान किये गये।
सभी प्रतियोगिताओं के सभी प्रतिभागी को सांत्वना पुरुष्कार 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा के दिन भवन में प्रदान किये जावेगें ।
निर्णायक मण्डल में विजेन्द्र सेंगर जी (के.व्ही.ए. एनकेजे), दीपाली गुप्ता, शालिनी बजाज ने सभी प्रतियोगिता को ज्ञानवर्धक एवं समाज के बच्चों का कला पता चलना एवं सभी प्रतियोगितायें सराहनीय है, ऐसा अपने उद्बोधन में कहा। (चूड़ी से कंगन एवं व्यंजन प्रतियोगिता में स्वाती अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल (तोलासरिया), श्रीमती तारा गट्टानी, ममता गट्टानी रहीं। स्वाती अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों द्वारा की गई मेहनत, कला का प्रदर्शन सराहनीय रहा । सभी ने एक से बढ़कर एक बनाया है। निर्णय करने में बहुत समय लगा। सभी ने अच्छी मेहनत की है। सामान्य ज्ञान में  निमिषा अग्रवाल ने प्रश्न पत्र बनाया एवं निर्णय दिया । पति-पत्नि की नोंक झोंक में निर्णायक मण्डल में सीमा जैन, अनु श्रीवास्तव, दीपिका शर्मा रहीं। सभी निर्णायकों का स्वागत पुष्प गुच्छ से एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान महिला मण्डल की सदस्याओं ने किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन अनूप अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, कमलराज अग्रवाल ने किया। आभार व्यक्त मण्डल सचिव रोहित अग्रवाल ने किया। प्रीति भोज से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । प्रीति भोज का आयोजन समाज अध्यक्ष श सुरेन्द्र अग्रवाल, विशाल अग्रवाल (के.पी.संस) द्वारा किया गया ।

Back to top button