विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जिले में आयोजित हो रही विभिन्न गतिविधियां
विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जिले में आयोजित हो रही विभिन्न गतिविधियां

कटनी । विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जिले में आयोजित हो रही विभिन्न गतिविधियां। स्तनपान के महत्व एवं शिशु के लिए इसकी आवश्यकता पर जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्येक वर्ष 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह की थीम है- इनवेस्ट इन ब्रेस्टफीडिंग, इनवेस्ट इन फ्यूचर।
स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा माताओं से गृह भेट कर गर्भवती एवं धात्री माताओं को स्तनपान के महत्व एवं शिशु के लिए माँ का पहला गाढा पीला दूध क्यों आवश्यक है, के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही माताओं एवं परिजनों के साथ चर्चा सत्रों का आयोजन कर बच्चे के जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान के महत्व की जानकारी भी दी जा रही है।
वहीं परियोजना स्तर पर रैली के माध्यम से स्तनपान सप्ताह के बारे में जनजागरूकता का कार्य किया जा रहा है। दीवारों पर नारे लेखन के माध्यम से भी स्तनपान के महत्व के बारे में संदेश दिया जा रहा है। साथ ही सामुदायिक बैठकों का आयोजन कर भी बाल स्वास्थ्य सूचकांक में सुधार हेतु स्तनपान के महत्व पर कार्ययोजना निर्माण और अन्तर्विभागीय समन्वय पर कार्य किया जा रहा है।