Latest

Vande Bharat Train In Bengal: पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल को तोहफा: हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

Vande Bharat Train In Bengal: पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल को तोहफा: हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

Vande Bharat Train In Bengal: पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल को तोहफा: हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी बंगाल को खास तोहफा देने जा रहे हैं. दरअसल पीएम जल्द ही नई दिल्ली से हावड़ा तक जाने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. आपको बता दें इस रूट पर ये तीसरी सबसे प्रीमियम ट्रेन होगी, इससे पहले राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस इस रूट पर चल रही हैं.

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का अनावरण रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सितंबर 2024 में किया था. इस ट्रेन को BEML ने इंटीग्रल कोच फैक्टरी में तैयार किया है. साथ ही इस ट्रेन का ट्रायल राजस्थान के कोटा में किया गया है. आपको बता दें देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से हावड़ा के बीच चलेगी. इसके लिए आईसीएफ में वंदे भारत ट्रेन के दो रैक तैयार कर लिए गए हैं. आपको बता दे देश की पहली राजधानी एक्सप्रेस भी नई दिल्ली से हावड़ा के बीच में चलाई गई थी.

राजधानी से जल्दी पहुंचेगी वंदे भारत स्लीपर

जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से हावड़ा के बीच की दूरी 1449 किलोमीटर है. इस रूट पर वंदे भारत स्लीपर की स्पीड 160 किमी प्रति घंटा होगी. ऐसे में ये ट्रेन नई दिल्ली से हावड़ा के बीच 15 घंटे से कम का समय लेगी. आपको बता दें नई दिल्ली और हावड़ा के बीच वंदे भारत स्लीपर के कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया जंक्शन, धनबाद जंक्शन और आसनसोल स्टॉप होंगे. वहीं इस रूट पर जो राजधानी एक्सप्रेस चलती है वो 17 घंटे का समय लेती है. ऐसे में वंदे भारत स्लीपर आपको 2 घंटे पहले पहुंचा देगी.

कैसी होगी वंदे भारत?

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच होंगे, जिसमें से 11 डिब्बे AC 3 टियर, 4 डिब्बे AC 2 टियर और एक डिब्बा फर्स्ट क्लास AC का होगा. फिलहाल जो राजधानी चल रही है, उसमें आमतौर पर 22 डिब्बे होते हैं, जब भीड़ बढ़ जाती है तो इसमें एक्स्ट्रा कोच भी जोड़े जाते हैं.

वंदे भारत स्लीपर का किराया?

भारतीय रेलवे ने फिलहाल वंदे भारत स्लीपर के किराए के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन जानकारी के अनुसार वंदे भारत स्लीपर के AC 3 टियर का किराया 3,000 रुपए, AC 2 टियर का किराया 4000 रुपए और फर्स्ट AC का किराया 5100 रुपए के आसपास होगा.

Back to top button