
कटनी। पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने पर ,नारी शक्ति संगम जिला कटनी में “नारी सम्मान गौरव” से महिला पत्रकार वंदना तिवारी भी सम्मानित हुईं।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 21 जनवरी को कटनी जिले का वृहद नारी शक्ति संगम संपन्न हुआ ,जिसमें प्रमुख रूप से कटनी का नाम प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर पर रोशन करने वाली ऐसी 16 विशिष्ट महिलाओं का सम्मान हुआ। जिसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार डॉक्टर शशि ठाकुर, मध्य प्रदेश शासन बाल संरक्षण आयोग की सदस्य मेघा पवार , संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा ,सर्वोच्च न्यायालय की अधिवक्ता नूपुर धामीजा और समाजसेवी राजेंद्र कौर लांबा तथा कार्यक्रम संयोजिका नीतू कनकने सह संयोजिका वंदना गैलानी ने संयुक्त रूप से महिलाओं को, सम्मानित किया।