Latest

Urmila Matondkar: उर्मिला मातोंडकर की शादी टूट गई, पति‍ मोहसिन अख्तर बोले-तलाक, तलाक, तलाक

Urmila Matondkar: उर्मिला मातोंडकर की शादी टूट गई, पति‍ मोहसिन अख्तर बोले-तलाक, तलाक, तलाक

Urmila Matondkar: उर्मिला मातोंडकर की शादी टूट गई, पति‍ मोहसिन अख्तर बोले-तलाक, तलाक, तलाक। बॉलीवुड में अब शादी कम तलाक की खबरें ज्‍यादा आ रही है। अब तक तो ऐश्वर्या राय ही शादी को लेकर असहज दि‍ख रही थी पर वह न्‍यूज खत्‍म नहीं हुई उसके पहले  90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के तलाक की खबरों ने सभी को चौंका दिया है. एक्ट्रेस ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है. लेकिन कम ही लोग ये बात जानते हैं कि उर्मिला से 10 साल छोटे मोहसिन अख्तर फिल्मों में बड़ा स्टार बनना चाहते थे. उन्होंने कुछ फिल्मों में हाथ भी आजमाया था।

विधायकी गंवाई: करतार सिंह तंवर का भाजपा में जाने का फैसला और राजनीति से छुट्टी

बॉलीवुड के गलियारों में बीते कुछ महीनों से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के तलाक की खबरें हर तरफ छाई हुई हैं. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई हैं, ये कह पाना फिलहाल मुश्किल है. लेकिन इसी बीच 90 के दशक की एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) के तलाक की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया है. बीते दिन ये खबर आई थी कि उर्मिला मातोंडकर अपने पति मोहसिन अख्तर से तलाक लेने जा रही हैं. उन्होंने तलाक की अर्जी भी कोर्ट में डाल दी है. कई रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया जा रहा है कि उर्मिला और मोहसिन आपसी शर्तों पर अलग नहीं हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- 

किंग कोबरा और पिटबुल की लड़ाई, कुत्ते ने सांफ से बचाई बच्चों की जान; वीडियो वायरल

 

मिली जानकारी के अनुसार तलाक लेने की पहल उर्मिला मातोंडकर ने की है. एक्ट्रेस ने खुद इस शादी को खत्म करने का फैसला किया है. दोनों के अलग होने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन माना जा रहा है कि दोनों के बीच तलाक को लेकर सहमति नहीं है. तलाक की खबरों के बीच अब उर्मिला के पति मोहसिन के बारे में अब हर कोई जानना चाहता है. मोहसिन फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और मॉडलिंग में भी बड़ा नाम रह चुके हैं।

कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात

पहली बार उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर की मुलाकात सालों पहले एक फंक्शन में हुई थी. इन दोनों को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने मिलवाया था. मोहसिन उम्र में उर्मिला से 10 साल छोटे हैं. दरअसल मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी थी. इस शादी में उर्मिला और मोहसिन दोनों ने शिरकत करने पहुंचे थे. पहली मुलाकात में दोनों ने एक-दूसरे की तरफ कदम बढ़ाया. दोनों पहले दोस्त बने और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने 4 फरवरी, 2016 को शादी कर ली.

‘मिस्टर इंडिया’में प्रतियोगिता में वो तीसरे नंबर पर आए थे मोहसिन

कश्मीरी व्यवसायी और मॉडल मोहसिन अख्तर ने भी एक बड़ा स्टार बनने का सपना देखा था. मोहसिन ने फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत भी आजमाई थी. सौरभ सेन गुप्ता की फिल्म में उर्मिला के पति काम कर चुके हैं. जोया अख्तर की पिक्चर ‘लक बाय चांस’ में उनका छोटा सा रोल था. हालांकि फिल्मों के मामले में उनकी किस्मत खास नहीं रही. इतना ही नहीं मोहसिन ‘मिस्टर इंडिया’ का भी हिस्सा रह चुके हैं. इस प्रतियोगिता में वो तीसरे नंबर पर आए थे.

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button