अलीगढ यूनिवर्सिटी में नॉन वेज पर हंगामा :- UP Top News Today: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में लॉ फैकल्टी में आयोजित फ्रेशर पार्टी में नॉजवेज खिलाने पर हंगामा हो गया। पीडि़त शाकाहारी छात्रों का कहना है कि मोमोज में नॉनवेज बिना बताए सर्व कर दिया गया।
अलीगढ यूनिवर्सिटी में नॉन वेज पर हंगामा :- (एएमयू) में लॉ फैकल्टी में आयोजित फ्रेशर पार्टी में नॉजवेज खिलाने पर हंगामा हो गया। पीडित शाकाहारी छात्रों का कहना है कि मोमोज में नॉनवेज बिना बताए सर्व कर दिया गया। वहीं प्रॉक्टर टीम का कहना है कि वेज और नॉनवेज के स्टॉल अलग-अलग लगे थे। मामले की जांच कराई जा रही है।
अलीगढ यूनिवर्सिटी में नॉन वेज पर हंगामा :- एटा के ब्लॉक जलेसर क्षेत्र के गांव सराय नीम स्थित प्राथमिक विद्यालय स्टाफ में जूते-चप्पल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। स्कूल प्रधानाध्यापिका और शिक्षामित्र के मध्य हो रही मारपीट के दौरान गांव के लोगों ने आकर बीच-बचाव किया है। इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गांव के लोगों ने थाना जलेसर को प्रार्थना पत्र देकर मामले का समाधान कराए जाने की मांग की है।
अलीगढ यूनिवर्सिटी में नॉन वेज पर हंगामा :- उधर, सांसद चन्द्र शेखर आजाद ने रेल मंत्री अश्वनी वैश्णव को एक पत्र लिखकर छह सितम्बर को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के दिन रेलवे में ट्रेड यूनियन का चुनाव की तारीख बदलने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस पूरे देश के सरकारी प्रतिष्ठानों में समारोह पूर्वक मनाया जाता है। लेकिन भारतीय रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिए होने वाले चुनाव की तारीख चार, पांच और छह दिसम्बर को तय होने के चलते बाबा साहब के परिनर्वाण दिवस आयोजन में बाधा पैदा हो सकती है। इसमें भारतीय रेलवे के सभी कर्मचारी और अधिकारी जरूर शामिल होते हैं। ऐसे में उन्होंने रेल मंत्री से अपील की है कि ट्रेड यूनियन के चुनाव की तारीख बदलवा दें।