बिहारEntertainmentFEATUREDLatestमनोरंजनराष्ट्रीय

Upcoming Film: मलयालम एक्टर स्क्रीन पर निभाएंगे PM मोदी का किरदार, रवीना टंडन दिखेंगी मां के रूप में

Upcoming Film: मलयालम एक्टर स्क्रीन पर निभाएंगे PM मोदी का किरदार, रवीना टंडन दिखेंगी मां के रूप में

Upcoming Film: मलयालम एक्टर स्क्रीन पर निभाएंगे PM मोदी का किरदार, रवीना टंडन दिखेंगी मां के रूप में। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की दूसरी पारी शानदार जा रही है और एक्ट्रेस को खूब पसंद भी किया जा रहा है।

Upcoming Film: मलयालम एक्टर स्क्रीन पर निभाएंगे PM मोदी का किरदार, रवीना टंडन दिखेंगी मां के रूप में

उनकी सीरीज आर्यणक के बाद से एक्ट्रेस को एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट्स मिले हैं और उन्हें 2023 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. अब एक्ट्रेस को एक और बड़ा रोल मिल गया है।

अब वे पीएम मोदी के बचपन से लेकर अबतक के जीवन के सफर पर बन रही फिल्म में उनकी मां हीराबेन का रोल प्ले करती नजर आएंगी. इस फिल्म को लेकर और भी अपडेट आया है।

ये भी पता चल गया है कि इस फिल्म में पीएम मोदी का रोल कौन प्ले करेगा. इसके पहले पीएम मोदी पर जो फिल्म आई थी उसमें विवेक ओबेरॉय लीड रोल में नजर आए थे. लेकिन ये फिल्म सिनेमाघरों में कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. अब मोदी जी के जीवन के सफर को और उसमें उनकी मां के योगदान को केंद्रित करते हुए फिल्म आ रही है. आइए जानते हैं कि इसमें पीएम मोदी के रोल में कौन साउथ एक्टर नजर आने जा रहा है।

रोल प्ले करने को लेकर भावुक हैं रवीना

रिपोर्ट्स की मानें तो रवीना टंडन इस रोल को प्ले करने को लेकर भावुक नजर आ रही हैं और फिल्म की कहानी सुनकर भी वे इमोशनल हैं. वे पीएम मोदी के मां के किरदार की गहराई, मजबूती और जटिलता को देखते हुए इसे प्ले करने को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रही हैं. इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से मां-बेटे के बीच के रिश्ते पर बेस्ड होगी. इसमें दिखाया जाएगा कि अपने बेटा का जीवन बेहतर बनाने के लिए पीएम मोदी की मां ने कितना त्याग और संघर्ष किया. फिल्म को लेकर रवीना आशावादी हैं और इस रोल को प्ले करने को लेकर उत्सुक नजर आ रही हैं।

कौन बनेगा फिल्म में नरेंद्र मोदी?

मार्को फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन इस फिल्म में पीएम मोदी का लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. पिछले कुछ समय में अपने शानदार अभिनय से उन्होंने फैंस का दिल और मेकर्स का भरोसा जीता है. अब उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी मिल रही है. अब वे भारत देश के पीएम और विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का रोल प्ले करते नजर आएंगे. रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि इस फिल्म को वीएफएक्स और एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से बनाया जाएगा और बड़े कैन्वस पर गढ़े जाने की तैयारी है. फिल्म में पीएम मोदी से जुड़े रियल लाइफ इंसिडेंट्स को शामिल किया जाएगा।

Upcoming Film: मलयालम एक्टर स्क्रीन पर निभाएंगे PM मोदी का किरदार, रवीना टंडन दिखेंगी मां के रूप में

Back to top button