स्लीमनाबाद के तेवरी में भाव्या ज्वेलर्स में अज्ञात बदमाशों ने बड़ी चोरी की वारदात दिया अंजाम ग्रामीणों के पीछा करने पर फायरिंग भी की

स्लीमनाबाद के तेवरी में भाव्या ज्वेलर्स में अज्ञात बदमाशों ने बड़ी चोरी की वारदात दिया अंजाम ग्रामीणों के पीछा करने पर फायरिंग भ
कटनी-जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं गोलीबारी और लूट की वारदातें आम होती जा रही हैं। ताज़ा मामला स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के तेवरी ग्राम का है, जहाँ भाव्या ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान जब किसी युवक ने शोर मचाया तो चोरों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। हैरानी की बात यह रही कि घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर 112 वाहन खड़ी थी, लेकिन लोगों के कहने के बावजूद 112 कर्मियों ने चोरों का पीछा करने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि चोर करीब 8 किलो चांदी, डेढ़ तोला सोना और 20 हजार नगद लेकर फरार हो गए। घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा भी मौके पर पहुंचे l