Drone footage के ज़रिए समझिए कि भारतीय सेना ने सात मिनट के अंदर आतंकी का कैसे सफ़ाया किया भारतीय सेना की चिनार कोर को ये जानकरी मिली थी कि 3 आतंकवादी छुपे हुए हैं। इस जानकारी के मिलते ही कश्मीर पुलिस की एसओजी टीम के साथ घेराबन्दी हो गई और फिर एक-एक करके अतंकियों को मार गिराया गया। वीडियो में आतंकी भागता हुआ दिख रहा है।
Terrorist Encounter Live Video
Source : https://t.co/CgEc3ovL2D pic.twitter.com/LSf5HjQchF— Ajay bhartia (@BhartiaAjay) September 15, 2024
जब सेना ने अपने ड्रोन को कमरे में भेजा तो आतंकी भागने की कोशिश करने लगा। वीडियो में दिख रहा है कि आतंकी अपने हथियार से फ़ायर करते हुए बाहर निकल रहा है और भाग रहा है।
राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडर ब्रिगेडियर संजय कन्नोथ के अनुसार आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में सूचना मिलने के बाद उत्तरी कश्मीर जिले में पट्टन इलाके के चक टप्पर क्रीरी में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार देर रात घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा, “कल रात हमें खुफिया एजेंसियों से चक टप्पर/वाटरगाम में कुछ अज्ञात आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिली। संदिग्ध स्थान पर घेराबंदी कर दी गई।”
खाली बिल्डिंग में छिपे थे आंतकी
ब्रिगेडियर कन्नोथ ने कहा, “एक खाली इमारत में छिपे आतंकवादियों ने हमारी टुकड़ियों पर गोलीबारी की। मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार, हमने जवाबी गोलीबारी की।