Latest

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का दोहरा चरित्र: सऊदी में शांति की बात, रूस में तबाही

...

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का दोहरा चरित्र: सऊदी में शांति की बात, रूस में तबाही। सऊदी अरब में रूस और यूक्रेन युद्ध में शांति वार्ता शुरू होने वाली है, जिसके लिए जेलेंस्का, अमेरिकी मंत्री मार्को रुबियो और रूसी अधिकारी सऊदी अरब पहुंचे हैं. शांति वार्ता शुरू होने से पहले ही जेलेंस्की की ड्रोन सेना ने रूस को दहला दिया है. मंगलवार को मॉस्को पर यूक्रेन ने बहुत बड़ा अटैक किया है. खबरों के मुताबिक मॉस्को पर एक साथ 70 ड्रोन दागे गए हैं।

यूक्रेन ने रूस में करीब एक घंटे तक लगातार हमले किए हैं. इन हमलों में कई रिहाइशी इमारतों को निशाना बनाया गया है. रूस की राजधानी मास्को के करीब के शहरों पर भी कई हमले हुए हैं. खबरों के मुताबिक कोलोम्ना और डोमोडेडोवो में लगातार कई हमले हुए हैं. इन हमलों के बाद बातचीत से पहले जेलेंस्की की मंशा पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

यूक्रेन के हमले जारी

रूसी एयर डिफेंस ने अभी तक करीब 58 ड्रोनों को नष्ट कर दिया. यूक्रेन के हमले लगातार जारी है, इन हमलों को देखते हुए मास्को एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. हमले में होने वाली हताहतों की अभी जानकारी नहीं दी गई है. इस हमले जेद्दा में होने वाली शांति वार्ता को प्रभावित कर सकते हैं

 

यूक्रेन युद्ध में निर्णायक दिन

रूस युद्ध को तीन साल से ज्यादा का समय हो चुका है और सऊदी अरब में आज अमेरिकी, यूक्रेनी और रूसी अधिकारियों की बैठक होने वाली है. उम्मीद की जा रही है इस बैठक में शांति विराम समझौते पर सहमति बन जाएगी. शांति को लेकर अमेरिका और रूसी अधिकारी पहले भी मिल चुके हैं, लेकिन इस वार्ता को इस लिए निर्णायक माना जा रहा है क्योंकि राष्ट्रपति जेलेंस्की खुद सऊदी में मौजूद है।

इसे भी पढ़ें-  फर्जी अतिथि शिक्षकों और मजदूरों के नाम पर 2 करोड़ 60 लाख रुपए वेतन का आहरण अपने रिश्तेदारों के खातों में करा दिया

क्राउन प्रिंस की सराहना

मंगलवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति सऊदी अरब पहुंचे हैं. उनका मोहम्मद बिन सलमान ने स्वागत किया. जेद्दा के लिए रवाना होने से पहले जेलेंस्की ने शांति वार्ता के प्रयासों के लिए सऊदी अरब सरकार का धन्यवाद की और मध्यस्थता में मोहम्मद बिन सलमान की भूमिका की सराहना की।

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button