katniLatest

घर से शौच के लिए निकले दो युवकों की करंट लगने से मौत, तालाब किनारे झाडिय़ों में मिले शव, स्लीमनाबाद के छपरा में दर्दनाक हादसा

घर से शौच के लिए निकले दो युवकों की करंट लगने से मौत, तालाब किनारे झाडिय़ों में मिले शव, स्लीमनाबाद के छपरा में दर्दनाक हादसा

कटनी। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम छपरा में घर से शौच के लिए तालाब किनारे गए दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई। घर से शौच के लिए निकले युवक रातभर घर नहीं लौटे। परिजन यहां वहां खोजखबर लेते रहे। दूसरे दिन तालाब पहुंचे लोगों ने झाडिय़ों में दोनों युवकों का शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामला जांच में लिया है। स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने बताया कि छपरा निवासी 19 वर्षीय करण चौधरी पिता काशीराम चौधरी और 18 वर्षीय मनीष चौधरी पिता मदन चौधरी बीतीरात आठ बजे के लगभग घर से शौच करने की बात कहकर निकले थे लेकिन रात को दोनों वापस नहीं लौटे। परिजन यहां वहां उनकी खोजखबर लेते हुए लौटने का इंतजार कर रहे थे।

दूसरे दिन सुबह तालाब में नहाने व शौच करने गए ग्रामीणों ने झाडिय़ों में दोनों युवकों के शव पड़े देखे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिस स्थान पर दोनों के शव पड़े थे उसके ही बगल से 11 केवी लाइन गुजरी है और उसका खंभा लगा है। माना जा रहा कि दोनों में से किसी एक युवक को करंट लगा और उसे बचाने में दूसरा युवक भी करंट की चपेट में आ गया, जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शवपरीक्षण कराते हुए शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए हैं और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Back to top button