katniमध्यप्रदेश

नगर निगम स्वामित्व की दुकानों का किराया जमा न होने से दो दुकानों को किया गया सीलबंद

...

नगर निगम स्वामित्व की दुकानों का किराया जमा न होने से दो दुकानों को किया गया सीलबं

कटनी।नगरपालिक निगम, कटनी स्वामित्व की दुकानों के किराये की राशि बकाया होने के कारण वसूली की कार्यवाही करते हुये रेल्वे स्टेशन के समीप वाणिज्यिक केन्द्र स्थित दुकान नं0 39 श्री हीरानंद/सेऊमल एवं दुकान नं0 39/1 श्री भगवानदास आत्मज श्री मंघन दास के नाम से आवंटित दुकानों को सील किया गया।मौके पर दुकानदारों को अवगत कराया गया कि संपूर्ण किराये की राशि निगम कोष में जमा करावें, राशि जमा न होने की स्थिति में अनुबंध में वर्णित प्रावधानों के तहत दुकानों की लीज निरस्त कर निगम स्वामित्व में लेने की कार्यवाही की जावेगी।
वेंकट लायब्रेरी स्थित दुकान नं0 25 जो कि श्रीमती शांति देवी धर्मपत्नी भैया लाल के नाम से आवंटित दुकान में किराये की राशि बकाया होने पर तालाबंदी की कार्यवाही के दौरान संबंधित दुकानदार द्वारा बकाया किराये की राशि 80,000/- रूपये निगम कोष में जमा कराई गई हैं। वहीं मोहन टाकीज रोड स्थित दुकान नं0 05 श्री दीपक कुमार, अमित कुमार दोनों के पिता बृजकिशोर गुमास्ता के नाम से आवंटित दुकान में बकाया किराया राशि जमा किये जाने हेतु दो दिवस का समय चाहा गया।

 

Show More

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि
Back to top button