FEATUREDLatestमध्यप्रदेश

दो मोटरसाइकिलें आपस में टकराई, हुआ धमाका लग गई आग, 4 की मौत, 2 गम्भीर

दो मोटरसाइकिलें आपस में टकराई, हुआ धमाका लग गई आग, 4 की मौत, 2 गम्भीर

...

छतरपुर। महोबा के श्रीनगर से जैतपुर जाने वाली सड़क पर ढुड़इयां गांव के पास जनपद के श्रीनगर थाना अंतर्गत श्रीनगर से जैतपुर जाने वाली सड़क पर ढुड़इयां गांव के पास आमने-सामने से आ रही दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों में जबरदस्त आग लग गई और धू-धू कर जल गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। एक महिला व बच्चा गम्भीर है।

पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मरने वालों में बरा थाना श्रीनगर महोबा के रहने वाले चंद्रभान राही उम्र करीब 40 साल, सुनील राही, लवकुश नगर जनपद छतरपुर के 22 साल के ललितेश अहिरवार , मुढारी थाना कुलपहाड़ महोबा का रहने वाला राज अहिरवार की दर्दनाक मौत गई।

हादसे में आठ साल काल एक बच्चा देवेंद्र अहिरवार व महिला नेहा अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी पीरा थाना लवकुश नगर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश घायल हैं।

लोगों के द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दोनों मोटरसाइकिल है जलकर खाक हो गई। जिसमें कुछ लोग आग में जिंदा जल गए और एक बच्चे के समेत महिला गंभीर रूप से घायल हैं।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button