katniमध्यप्रदेश

विभिन्न श्रेणी के चौबिस दिव्यांग हुए रोजगार मेला में लाभान्वित,शासकीय पोलिटेकनिक महाविद्यालय में आयोजित हुआ जिला स्तरीय रोजगार मेला 

विभिन्न श्रेणी के चौबिस दिव्यांग हुए रोजगार मेला में लाभान्वित,शासकीय पोलिटेकनिक महाविद्यालय में आयोजित हुआ जिला स्तरीय रोजगार मेला

कटनी /गत दिवस स्थानीय पॉलिटेकनिक महाविद्यालय में जिला रोजगार कार्यालय और साइटसेवर्स इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में सामन्य और भागमभाग करने में स क्षम बेरोजगारों के साथ ही बेरोजगार दिव्यांगों को रोजगार के सुंदर अवसर दिलाने के मूल उद्देश्य से जिला स्तरीय रोजगार और स्वरोजगार मेला का आयोजन जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के कुशल निर्देशन में किया गया .

जिसमें जहाँ एक ओर सामान्य श्रेणी के 354 बेरोजगारों को रोजगार मिलने की राह आसान हुईं, वहीं आयोजित रोजगार मेला में लगभग 24 बेरोजगार दिव्यांग भी नौकरी पाने में सफलता अर्जित किये.जानकारी देते हुए दिव्यांग कल्याण एसोसिएसन के प्रांतीय संरक्षक कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत ने बताये कि जिला प्रशासन, जिला उद्योग केंद्र, साइटसेवर्स औरआई.टी.आई.के सहयोग से पूरे दिन चले रोजगार मेला में व्यवस्थायें पूरी तरह माकूलऔर दिव्यांग हितार्थ नजर आयीं. दिव्यांग जनों की सहूलियत के हिसाब से साईटसेवर्स इण्डिया द्वारा पृथक से काउंटर बनाकर उनको रोजगार दिलानेऔर मेला में उनके भटकाव को रोकने हेतु तरह तरह की सुविधाएं उपलब्ध मेला स्थल पर कराई गयीं थीं.

मेले में आने वाले सभी दिव्यांगों के खाने पीने की पर्याप्त व्यवस्था सुलभ ढंग सेउपलब्ध कराई गयी थी. व्यवस्थाओं को लेकर किसी को कोई शिकायत न रहने से भी मेले की गरिमा चर्चित रही.उपस्थित गणमान्य जनों नेआयोजक कर्ताओं की सराहना करते हुए रोजगार देने हेतु आयीं 21कम्पनियों के उदार दिल की भी सराहना करने से नहीं चुके. इस अवसर पर तिलक कालेज से सुनील बाजपेई,श्रीमती चित्रा प्रभात,जिला उद्योग से दिनेश मर्सकोले,प्रबंधक संतोष शिवहरे,जिला रोजगार अधिकारी डी.के.पासी,आई.टी.आई. प्राचार्य रंजीत रोहतास,बिकलांग बल के प्रांतीय संरक्षक कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूतऔर साइटसेवर्स के जिला प्रभारी भरत पटेल की पूरे समय गरिमयी उपस्थिति देखने को मिली l

Back to top button