67kmpl माइलेज के साथ Pulsar की हेकड़ी निकालने launch हुई TVS Raider 125 बाइक
67kmpl माइलेज के साथ Pulsar की हेकड़ी निकालने launch हुई TVS Raider 125 बाइक मार्केट में SmartXonnect टेक्नोलॉजी के साथ TVS Motors ने देश के टू व्हीलर मार्केट में अपनी न्यू बाइक TVS Raider 125 को मार्केट में launch किया। जिसे खरीदने के लिए भी लोगों में बहुत ही अधिक उत्साह भी नजर आ रहा। बाइक कंपनी ने स्मार्ट कनेक्ट के साथ बहुत से अन्य फीचर्स को भी शामिल किया है।
TVS Raider 125 बाइक फीचर्स
TVS Raider 125 बाइक के तगड़े फीचर्स की अगर बात करे तो आपको ये bike में Near by petrol pump in auto mode का नेविगेशन स्क्रीन पर चला देता है। ऐसे में ये bike में तेल खत्म होने से पहले ही नजदीकी पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया जायेगा। कंपनी वॉयस रिकग्निशन का फीचर भी उपलब्ध कराती है।
TVS Raider 125 इंजन
TVS Raider 125 बाइक के इंजन परफॉरमेंस की अगर बात करे तो आपको ये bike में 124.8cc के इंजन की क्षमता 7,500 rpm पर 11.2 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,000 rpm पर 11.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगी। इंजन के साथ कंपनी 5 speed manual gearbox भी उपलब्ध कराएगी।
TVS Raider 125 माइलेज & टॉप स्पीड
TVS Raider 125 बाइक के धांसू माइलेज की अगर बात करे तो आपको ये bike में 67kmpl का माइलेज भी दिया जायेगा। Raider 125 बाइक कंपनी ने दो राइडिंग मोड्स दिए जिसमे आपको पहला ईको मोड मिलता तो दूसरा पावर मोड भी दिया जायेगा।बाइक की रफ्तार 99km प्रति घंटे से लेकर 120KM तक बताई जा रही। वहीं कंपनी की माने तो ये bike में आपको 5.9 सेकंड में 0 से 60km प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखता है।
TVS Raider 125 कीमत
TVS Raider 125 बाइक के रेंज की अगर बात करे तो आपको ये bike की रेंज मार्केट में लगभग 1,15,000 रूपए बताई जा रही। 67kmpl माइलेज के साथ Pulsar की हेकड़ी निकालने launch हुई TVS Raider 125 बाइक