कृषि समाचार

Turmeric Cultivation: हल्दी की खेती से होगा तगड़ा मुनाफा, यहाँ जाने उत्पादन और आमदनी 

...

Turmeric Cultivation: हल्दी की खेती से होगा तगड़ा मुनाफा, यहाँ जाने उत्पादन और आमदनी। हल्दी बहुत से कार्यों में इस्तेमाल होने वाली फसल है. जिसकी मांग हमेशा बनी रहती है. हल्दी का इस्तेमाल मसाले, औषधि, ब्यूटी प्रोडक्ट्स व अन्य कई उत्पादों में होता है. इसके साथ ही हल्दी की खेती के दौरान अधिक पानी या फिर सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है. ये एक ऐसी फसल है जो कम लागत में उग सकती है और इससे अच्छी आमदनी की जा सकती है. इसलिए हल्दी की खेती को कमाई वाली फसल कहा जाता है.

ये भी पढ़े: शानदार कैमरा और सुपर फास्ट चार्जिंग स्पीड जैसी खूबियों के साथ Oppo ने लॉन्च किया अपना धाकड़ स्मार्टफोन, इसके आगे DSLR भी फिका

हल्दी की खेती 

भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी हल्दी की काफी मांग है. यदि आप एक हेक्टेयर जगह में हल्दी की खेती करने की सोच रहे हैं तो करीब-करीब 10,000 रुपये के बीज, 10,000 रुपये की खाद व मजदूरी शुल्क जो उस समय लागू हो वह आपको देना होगा. हल्दी की खेती करने के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी को चुनें. इसके खेती करने के लिए जैविक खाद का इस्तेमाल करें. हल्दी की खेती के दौरान कीटों और बीमारियों से बचाव के लिए उचित उपाय करें. फसल को सही समय पर खेत से निकाल लें.

Turmeric Cultivation: हल्दी की खेती से होगा तगड़ा मुनाफा, यहाँ जाने उत्पादन और आमदनी 

Turmeric Cultivation: हल्दी की खेती में इस महिला ने अपनाई ऐसी तकनीक, बढ़ा उत्पादन और दूर हुई नमी की समस्या - किसान ऑफ इंडिया

ये भी पढ़े: Figs Benefits: सेहत के लिए रामबाण है अंजीर, रोज खाएंगे तो होंगे ये फायदे

उत्पादन और आमदनी 

बाजार में हल्दी की काफी डिमांड है. हल्दी की खेती से होने वाली आय मुख्य रूप से उत्पादन पर निर्भर होती है. एक हेक्टेयर में हल्दी का औसत उत्पादन 20-25 क्विंटल तक का होता है. यदि हल्दी का भाव 200 रुपये  किलो है, तो एक हेक्टेयर में हल्दी की खेती से करीब 5 लाख तक की कमाई की जा सकती है. आप हल्दी को ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए भी अच्छे दामों में बेच सकते हैं.

ये है देश की सबसे अधिक दूध देने वाली भैंस की ब्रीड, एक दिन में मिलता है 25 से 30 लीटर दूध

 

Show More
Back to top button